IPL 2025: बीच सीजन में खड़ा हुआ नया विवाद, CAB ने BCCI से हर्षा भोगले और साइमन डूल के खिलाफ की शिकायत, जाने क्या है पूरा मामला?

बीच सीजन में खड़ा हुआ नया विवाद, CAB ने BCCI से हर्षा भोगले और साइमन डूल के खिलाफ की शिकायत, जाने क्या है पूरा मामला?
  • बीच सीजन में खड़ा हुआ नया विवाद
  • CAB ने BCCI से हर्षा भोगले और साइमन डूल के खिलाफ की शिकायत
  • दोनों कमेंटेटर्स ने की थी पिच क्यूरेटर की आलोचना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रोमांचक खेलों के बीच एक नए बखेड़े जन्म ले लिया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बीसीसीआई के दो बड़े कमेंटेटर्स के खिलाफ बीसीसीआई से एक्शन की मांग की है। दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने दिग्गज पत्रकार और क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल के कोलकाता स्थित ईडन गार्डन में कॉमेंट्री पर रोक लगाने की मांग रखी है।

दरअसल, दोनों क्रिकेट कमेंटेटर्स ने पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी की आलोचना की थी जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बीसीसीआई से उन्हें ईडन गार्डन में बैन करने की मांग की। हर्षा और साइमन का कहना था कि पिच क्यूरेटर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की मांग के अनुसार स्पिनरों के लिए पिच तैयार करने से मना कर दिया था।

इस बखेड़े की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए सीजन के पहले मैच के दौरान हुई थी। उस मैच में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ हार के बाद ईडन गार्डन की पिच को लेकर असंतोष जताया था। उनका कहना था कि उन्हें स्पिनरों के लिए मददगार पिच चाहते थे। लेकिन पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई जिसकी वजह से वो एक हाईस्कोरिंग मुकाबला हुआ।

रहाणे के ये कहने के बाद क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने बीसीसीआई के दिशानिर्देश के बारे में बात करते हुए कहा कि पिच की प्रकृति कोई फ्रैंचाइजी तय नहीं कर सकती है। आगे उन्होंने ये भी कहा कि उनकी प्राथमिकता दर्शकों और बीसीसीआई के हिसाब से पिच तैयार करना है।

जिसे लेकर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल ने अपनी राय रखी और कहा, “अगर क्यूरेटर होम टीम की जरूरतों को नहीं मानता, तो फ्रेंचाइजी को कहीं और जाना चाहिए। मेरा मतलब है, वो स्टेडियम की फीस दे रहे हैं, वो आईपीएल में जो चल रहा है उसके लिए भुगतान कर रहे हैं। लेकिन अगर वो अभी भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है कि होम टीम क्या चाहती है, तो बस फ्रैंचाइजी को कहीं और ले जाएं। उसका काम खेल पर राय देना नहीं है। इसके लिए उसे भुगतान नहीं किया जाता है।”

उन्होंने आगे कहा, "अगर वो घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं, तो उन्हें ऐसी पिचें मिलनी चाहिए जो उनके गेंदबाजों के अनुकूल हों। मैंने केकेआर के क्यूरेटर द्वारा कही गई बातों के बारे में कुछ सुना है।"

दोनों कमेंटेटर के इन टिप्पणियों को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल सुजन मुखर्जी की आलोचना और सम्मान पर हमला मान बीसीसीआई से ईडन गार्डन पर भोगले और डूल के कॉमेंट्री करने से बैन करने की मांग की है। उनका मानना है कि सुजन ने बीसीसीआई के नियमों का पालन किया है जिसके लिए उनकी आलोचना करना बिल्कुल गलत है।

Created On :   21 April 2025 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story