Pope Francis Death: पोप फ्रांसिस के निधन से शोक में डूबी इटली, स्थगित किए गए सोमवार को खेले जाने वाले फुटबॉल मैच

पोप फ्रांसिस के निधन से शोक में डूबी इटली, स्थगित किए गए सोमवार को खेले जाने वाले फुटबॉल मैच
  • पोप फ्रांसिस के निधन से शोक में डूबी इटली
  • स्थगित किए गए सोमवार को खेले जाने वाले फुटबॉल मैच
  • 88 वर्ष की आयु में पोप फ्रांसिस ने ली अंतिम सांस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैथोलिक चर्च के 266वें प्रमुख पोप फ्रांसिस का सोमवार 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन के बाद सोमवार को इटली में होने वाले सभी फुटबॉल मैचों को पोस्टपोन कर दिया गया है। वेटिकन की दी गई जानकारी के अनुसार, पोप फ्रांसिस बीते गई दिनों से स्वास से जुड़ी बीमारियों और निमोनिया से जूझ रहे थे। जिसकी वजह से 88 वर्ष की उम्र में वेटिकन स्थित अपने निवास 'कासा सांता मार्ता' में उनका निधन हो गया।

इटली में सोमवार को आयोजित होने वाले सभी मैचों की स्थगित करने की जानकारी सीरी ए फुटबॉल लीग की ओर से आई। उन्होंने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। अपने बयान में उन्होंने कहा, "पोप फ्रांसिस के निधन के कारण आज के सीरी ए और प्रिमावेरा 1 के सभी मैच स्थगित कर दिए गए हैं। इन मैचों की नई तारीख बाद में बताई जाएगी।"

बता दें, पोप फ्रांसिस के निधन के बाद सीरी ए फुटबॉल लीग के 4 मैचों को पोस्टपोन किया गया है। इनमें, टोरिनो बनाम उडीनीज, कैग्लियारी बनाम फिओरेंटीना, जेनोआ बनाम लाजियो और पर्मा बनाम जुवेंटस के मैच शामिल हैं।

पोप फ्रांसिस के निधन पर यूरोप के कई फुटबॉल क्लब ने शोक व्यक्त किया है। इटली की मौजूदा चैंपियन इंटर मिलान ने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "एफसी इंटरनेशियोनाले मिलानो पोप फ्रांसिस के निधन से शोक में है। वह एक आस्थावान, विनम्र और संवादप्रिय व्यक्ति थे, जिन्होंने हम सभी के दिलों को छू लिया था।"

एएस रोमा क्लब ने कहा, "यह हमारे शहर और दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उनकी आस्था, विनम्रता, साहस और समर्पण ने करोड़ों लोगों के दिलों को छुआ। वे हमारे समय के मार्गदर्शक थे। उनकी शांति और एकता की विरासत सदा याद रखी जाएगी।"

वहीं, प्रसिद्ध 'एल क्लासिको' में भिड़ने वाली टीमें यानी रियल मैड्रिड और एफसी बार्सिलोना ने भी पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया। रियल मैड्रिड ने एक बयान जारी कर कहा, "रियल मैड्रिड क्लब, इसके अध्यक्ष और बोर्ड के सभी सदस्य पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जो योगदान दिया, वह अविस्मरणीय है।"

Created On :   21 April 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story