टेनिस रैंकिंग: नोवाक जोकोविच और एश्लेग बार्टी टॉप पर बरकरार

ATP Rankings, WTA Rankings: novak djokovic and ashleigh barty Retained on top position
टेनिस रैंकिंग: नोवाक जोकोविच और एश्लेग बार्टी टॉप पर बरकरार
टेनिस रैंकिंग: नोवाक जोकोविच और एश्लेग बार्टी टॉप पर बरकरार
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी WTA की ताजा विमेंस रैंकिंग में टॉप पर
  • नोवाक जोकोविच ATP की ताजा टेनिस मेंस रैंकिंग में टॉप पर बरकरार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ATP की ताजा टेनिस मेंस रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं। ATP रैंकिंग में ऑस्ट्रिया के डोमीनिक थीम करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 26 साल के थीम ने 7045 प्वाइंटस के साथ स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है। ATP रैंकिंग में छह मई 2019 के बाद से जोकोविच, राफेल नडाल और फेडरर का ही कब्जा था। लेकिन अब थीम टॉप-3 में पहुंच गए हैं। पिछले सप्ताह ही दुबई मास्टर्स का खिताब जीतने वाले जोकोविच 10220 प्वाइंटस के साथ टॉप पर बरकरार हैं। जबकि नडाल 9850 प्वाइंटस के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

एश्लेग बार्टी टॉप पर
वहीं ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी WTA की ताजा विमेंस रैंकिंग में 8717 प्वाइंटस के साथ टॉप पर मौजूद हैं। जबकि रोमानिया की सिमोना हालेप 6076 प्वाइंटस के साथ दूसरे नंबर पर हैं। स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनकिक को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा मिला है। वह टॉप-10 में 9वें से 8वें नंबर पर पहुंच गई हैं। बेनकिक ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ दिया है। रूस की स्वेटलाना कुज्नेसोवा 14 स्थानों की छलांग लगाकर 32वें, जबकि ब्रिटेन की हीटर वाटसन 20 स्थानों की लंबी छलांग के साथ 49वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

Created On :   3 March 2020 8:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story