चैंपियंस ट्रॉफी 2025: मोहम्मद सिराज को नहीं किया गया भारतीय टीम में शामिल, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं दिखा पाएंगे अपनी गेंदबाजी का जौहर!
- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
- मोहम्मद सिराज टीम इंडिया से बाहर
- नहीं बनाया गया उनको चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जाबाज और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इससे पहले उनको इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भी उनको शामिल नहीं किया है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया में सिराज को शामिल नहीं किया गया था।
साल 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज शामिल रहे थे। इसके अलावा, जून 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी सिराज टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। लेकिन उनको चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम में नहीं लिया गया है। भारतीय टीम ने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली गई थी। इसमें सिराज ने 20 विकेट लिए गए थे। जिसके साथ वह उस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए थे।
किसको मिला मौका?
आपको बता दें कि, टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को तीसरे गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि, अर्शदीप टीम इंडिया की तरफ से ज्यादातर टी20 क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक अपने पूरे करियर में केवल 8 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने करीब 12 विकेट गिराए हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला देखना काफी ज्यादा दिलचस्प रहेगा की टीम काये फैसला कितना ज्यादा अच्छा साबित होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में कौन-कौन हैं शामिल?
रोहित शर्मा कप्तान बने हैं और शुभमन गिल उपकप्तान के तौर पर चुने गए हैं। इनके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
Created On :   18 Jan 2025 5:10 PM IST