दूसरे दिन भारत ने दर्ज की दोहरी जीत, पहले महिलाओं ने दक्षिण कोरिया को दिया मात, बाद में पुरुषों ने ब्राजील के खिलाफ हासिल की जीत
- दूसरे दिन भारत ने दर्ज की दोहरी जीत
- पहले महिलाओं ने दक्षिण कोरिया को दिया मात
- बाद में पुरुषों ने ब्राजील के खिलाफ हासिल की जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आयोजित खो-खो विश्व कप में भारत ने मंगलवार को दोहरी जीत दर्ज की। एक ओर मेंस टीम ने ब्राजील को 64-34 तो दूसरी ओर वीमेंस टीम ने साउथ कोरिया पर 157 अंकों के बड़े अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखने वाले दोनों मैचों में टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन अंत में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की।
मेंस टीम ने दर्ज की दूसरी जीत
बात करें मेंस टीम तो, मुकाबले में ब्राजील ने भारत के खिलाफ शुरुआत में काफी आक्रामक दिखाई दे रही थी। इस दौरान उन्होंने 16 अंक अपने नाम भी कर लिए थे। लेकन टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और ड्रीम रन लेकर 2 अंक हासिल कर लिए जिससे मेहमान टीम को अपने पैरों पर खड़ा रखा और टर्न-2 में भारत को अच्छी शुरुआत मिली। टर्न-2 के दौरान भारतीय टीम ने काफी मजबूती से खेल का प्रदर्शन करते हुए 36 अंक अपनी झोली में डाल लिए इस दौरान टीम के लिए रोकेसन सिंह, पबानी सबर और आदित्य गणपुले ने आक्रामक खेल दिखाया।
लेकिन टर्न-3 में विपक्षी टीम ने फिर से गेम वापसी की और टीम इंडिया पर दवाब बनाया और अंत तक भारत के 38 अंकों के जवाब में 34 अंक बनाने में सफल रही। मैच के अंत के सात मिनट काफी रोमांच से भरे रहे थे। जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, आदित्य गणपुले और कप्तान प्रतीक वाईकर की अगुआई में भारत ने टर्न 4 में बहुत अच्छी वापसी की और गेम को अपने नाम कर लिया।
महिलाओं को दक्षिण कोरिया के खिलाफ हासिल की ऐतिहासिक जीत
अब अगर वीमेंस टीम की बात करें तो, भारतीय महिलाओं ने दक्षिण कोरिया की टीम पर मंगलवार को 175-18 के बड़े अंतर से मात दिया था। गेम में विमेंस टीम ने शुरुआत से ही अपनी धाक जमा रखी थी। इस दौरान रेशमा राठौड़ ने छह टचपॉइंट हासिल किए और मीनू ने डाइव के जरिए 12 पॉइंट का योगदान दिया। टर्न 2 तक, टीम इंडिया ने कुल 16 बैचों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जिससे उन्हें 94-10 की बढ़त हासिल हो गई थी। टर्न-3 के दौरान टीम इंडिया ने ड्रीम रन के जरिए 3 पॉइंट जोड़े वहीं मेहमान टीम के बढ़त को सिर्फ 8 अंक पर रोक दिया था।
Created On :   15 Jan 2025 1:44 AM IST