IPL 2025: KKR के खिलाफ बटलर ने ईजाद किया नया शॉट, हर्षित की गेंद पर दिखाया बल्ले का दम, चारों तरफ हो रही वाहवाही

- GT ने KKR को दिया 199 रनों का टारगेट
- KKR के खिलाफ बटलर ने ईजाद किया नया शॉट
- हर्षित की गेंद पर दिखाया बल्ले का दम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। कोलकाता स्थित ऐतिहासिक इडन गार्डन में खेले जा रहे मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए बल्लेबाज जोस बटलर ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए नाबाद रहकर 41 रनों की जोरदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए थे। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।
दरअसल, ये मामला 15वें ओवर का है। इस वक्त केकेआर के लिए हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर बटलर ने शानदार रिवर्स पैडल शॉट खेला था। जिसके बाद गेंद विकेटकीपर के सिर के ऊपर से निकल कर बाउंड्री के पार पहुंच गई और इस गेंद पर गुजरात टाइटंस को चार रनों का फायदा हुआ। बटलर के इस रिवर्स पैडल शॉट ने दर्शकों से लेकर कमेंटेटर्स तक को काफी प्रभावित किया। उनके इस कमाल के बल्लेबाजी के अंदाज की जमकर तारीफ की जा रही है।
Buttler as his best #JosButtler has come out all guns blazing in this #IPLRevengeWeek clash vs #KKR!How much will the #GT put on the board tonight?✍Watch the LIVE action ➡ https://t.co/CLJDyHHQJ8#IPLRevengeWeek #KKRvGT | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1… pic.twitter.com/okmsBlXMYC— Star Sports (@StarSportsIndia) April 21, 2025
बता दें, बटलर अपने नए-नए और अविश्वसनीय बल्लेबाजी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा की गेंद पर उन्होंने अपने इसी कौशल का प्रदर्शन करते रिवर्स पैडल शॉट का प्रदर्शन किया। उनके इस कमाल के शॉट के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
मैच की बात करें तो, ईडन गार्डन में खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर केकेआर के सामने 199 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान शुभमन गिल की 90 रनों की दमदार पारी की अहम भूमिका रही। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी 50 रनों का योगदान दिया था। वहीं, टीम के लिए जोस बटलर ने नाबाद रहकर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
Created On :   21 April 2025 10:37 PM IST