Kho-Kho World Cup 2025: महिलाओं और पुरुषों ने साथ में किया बड़ा कारनामा, अपने नाम किया विश्व कप के क्वाटरफाइनल का टिकट

महिलाओं और पुरुषों ने साथ में किया बड़ा कारनामा, अपने नाम किया विश्व कप के क्वाटरफाइनल का टिकट
  • महिलाओं और पुरुषों ने साथ में किया बड़ा कारनामा
  • अपने नाम किया विश्व कप के क्वाटरफाइनल का टिकट
  • पुरुषों ने पेरू तो महिलाओं ने ईरान को दिया मात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने बुधवार को नई दिल्ली में खो खो विश्व कप के क्वार्टर फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया है। पुरुष टीम ने पेरू के खिलाफ 70-38 से निर्णायक जीत हासिल की, जबकि महिला टीम ने ईरान को 100-16 के बड़े अंतर से मात दिया।

पुरुषों ने पेरू को 70-38 से दिया मात

पुरुषों की टीम ने मुकाबले के टर्न 1 में शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा था। हालांकि, बाद में पेरू ने टर्न-2 के दौरान शानदार डिफेंस का प्रदर्शन किया। लेकिन वजीर प्रतीक वायकर के नेतृत्व में मेजबान टीम ने मुकाबले में वापस कंट्रोल पा लिया और पहले राउंड के अंत तक 36 अंकों की मजबूत बढ़त बना ली थी। मैच में आदित्य पोटे, शिवा रेड्डी और सचिन भार्गो के असाधारण प्रदर्शन के साथ टर्न-3 तक गति बनी रही थी। वहीं, टर्न-4 तक, भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत अंकों की संख्या 70 तक पहुंचा दी थी और जीत अपने नाम कर लिया था।

महिलाओं ने ईरान पर 100-16 के बड़े अंतर से मारी बाजी

भारतीय महिलाओं ने मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की थी और ईरान के पहले बैच को मात्र 33 सेकंड में ही मात दे दिया था। अश्विनी ने आक्रमण की अगुआई की, जबकि मीनू ने कई 'टच पॉइंट' दिलाए, जिससे भारत ने मेहमान टीम पर टर्न-1 के अंत तक 50 अंकों की बढ़त हासिल कर ली थी। चारों टर्न पर भारतीय महिला टीम का आक्रामक प्रदर्शन जारी रहा था। और आखिर में टीम का बेहतरीन प्रदर्शन बड़ी आसानी से एक बड़ी जीत में तब्दील हो गई।

Created On :   16 Jan 2025 1:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story