Eden Gardens Stand: विमेंस क्रिकेट के प्रति BCCI ने उठाया बड़ा कदम, इस पूर्व दिग्गज महिला खिलाड़ी के नाम पर रख दिया ईडन गार्डन्स के स्टैंड का नाम
- विमेंस क्रिकेट के प्रति BCCI ने उठाया बड़ा कदम
- पूर्व महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के नाम पर रख दिया ईडन गार्डन्स के स्टैंड का नाम
- भारत ने 7 विकेटों से जीता पहला टी-20
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी बुधवार 22 जनवरी को 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हुआ। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में सीरीज का पहला मैच खेला गया। लेकिन खास बात ये है कि मुकाबले की शुरुआत के पहले बीसीसीआई ने इस मैदान के एक स्टैंड का नाम पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम पर रखा दिया है। बता दें, ये इसलिए भी खास है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला खिलाड़ी के नाम पर स्टेडियम के स्टैंड का नाम रखा गया हो।
कैसा रहा था झूलन गोस्वामी का क्रिकेट करियर?
भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन देवी की बात करें तो, उन्होंने टीम इंडिया के लिए लगभग 20 सालों तक खेला था। झूलन ने भारतीय टीम में साल 2002 में एंट्री की थी। और उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था। अपने इस लंबे करियर में झूलन ने कुल 204 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 3.37 की इकोनॉमी से 255 शिकार किए हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने 68 टी-20 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम कुल 56 विकेट झटके हैं।
मुकाबले में क्या हुआ?
भारत और इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले की बात करें तो, टीम इंडिया ने 7 विकेटों से पहले टी-20 मैच को अफने नाम कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में पूरी इंग्लिश टीम महज 132 रनों पर ढेर हो गई थी। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 12.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली।
Created On :   22 Jan 2025 10:36 PM IST