IPL 2025: ओपनिंग मैच में भिड़ने के लिए तैयार आरसीबी और केकेआर, ये कुछ खिलाड़ी साबित हो सकते हैं अपनी टीमों के लिए 'X' फैक्टर

- ओपनिंग मैच में भिड़ने के लिए तैयार आरसीबी और केकेआर
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरु होगा मुकाबला
- कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज महज कुछ ही घंटो में होने वाला है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों ही टीमें अपने नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरेगी। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है। वहीं, दिग्गज ऑलराउंडर अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई करने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं आखिर उन खिलाड़ियों के बारे में जो इस मैच में अपनी-अपनी टीमों के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपयों में खरीदा था। विश्व चैंपियन टीम का ये सदस्य केकेआर का एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। इस बात का खुलासा खुद टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने किया। उन्होंने एक शो पर बात करते हुए कहा था कि स्टार्क टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। बता दें, बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज नई गेंद से काफी आक्रमक अंदाज में गेंदबाजी करने में माहिर है। इसके अलावा डेथ ओवरों में भी ये काफी सफल साबित हुए हैं।
इसके अलावा भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। जिन्होंने हाल ही में खत्म हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी फिरकी में कई बल्लेबाजों को फांस भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, बल्लेबाजी की बात करें तो, रिंकु सिंह भी टीम के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। चाहे ओपनिंग की बात हो या फिनिशिंग की, रिंकु दोनों ही रोल काफी अच्छे से निभाते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
अब अगर बात करें आरसीबी की तो, इस टीम के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड और जितेश शर्मा एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल के पिछले सत्रों में अपनी-अपनी टीमों के लिए काफी घातक बल्लेबाजी करते हुए जीत दिला चुके हैं। ऐसे में आरसीबी को इन दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीद होगी। इसके अलावा इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में काफी मदद कर सकते हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में ओपन करते हुए सॉल्ट ने कई दमदार पारियां खेली थी।
वहीं, अगर गेंदबाजों की बात करें तो, पेसर भुवनेश्वर कुमार टीम के लिए काफी सफल साबित हो सकते हैं। बता दें, आईपीएल में भुवनेश्वर का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज हैं। इनके अलावा दिग्गज ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भी टीम के लिए काफी सफल साबित हो सकते हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ क्रुणाल अपनी फिरकी के जादू से टीम को कई सफलताएं दिला सकते हैं।
Created On :   22 March 2025 6:10 PM IST