IPL 2025 Live: शुरुआती तीन विकेट गंवाने के बाद संजू-ध्रुव की जोड़ी ने संभाली राजस्थान रॉयल्स की पारी, 100 रनों के पार पहुंचाया टीम का स्कोर

- दूसरे मैच में होगी सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत
- आरआर ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
- हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रमीयिर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी रविवार 23 मार्च को टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एसआरएच के होम ग्राउंड यानी हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Live Updates
- 23 March 2025 7:28 PM IST
सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रनों से अपने नाम किया मुकाबला
आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रनों से बाजी मार ली है। इसी के साथ उन्होंने राजस्थान रॉयल्स पर जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की है। टीम की इस जीत में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और ईशान किशन की अहम भूमिका रही थी। बता दें, हेड ने टीम के लिए 67 कनों ती पारी खेली थी। वहीं, ईशान ने नाबाद रहकर 106 रन बनाए थे।
- 23 March 2025 7:27 PM IST
20वें ओवर में आउट हुए सिमरन हेटमायर
मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे सिमरन हेटमयार 42 रन बनाकर आउट हो गए।
- 23 March 2025 7:23 PM IST
19 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं।
- 23 March 2025 7:14 PM IST
200 रनों के पार पहुंचा राजस्थान का स्कोर
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स आखिर तक प्रयास करना चाह रही है। टीम ने 18वें ओवर में 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
- 23 March 2025 7:11 PM IST
17 ओवरों के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर
मुकाबले की दूसरी पारी में 17 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 17 ओवरों में रन चेज कर रही राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेटों के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं।
- 23 March 2025 6:58 PM IST
15वें ओवर में टीम ने खोया 5वां विकेट
राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबले के 15वें ओवर में अपना पांचवां विकेट शानदार लय में दिखाई दे रहे ध्रुव जुरेल का गंवा दिया। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 70 रनों की कमाल की पारी खेली थी।
- 23 March 2025 6:56 PM IST
संजू सैमसन लौटे पवेलियन
राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल के शिकार हो गए। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 37 गेंदों में 66 रनों की दमदार पारी खेली।
- 23 March 2025 6:49 PM IST
13 ओवरों के बाद आरआर का स्कोर
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर ने 13 ओवरों में तीन विकेटों के नुकसान पर 151 रन जोड़ लिए हैं।
- 23 March 2025 6:46 PM IST
छक्के के साथ जुरेल ने ठोका अर्धशतक
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने ये उपलब्धि 28 गेंदों में हासिल की।
- 23 March 2025 6:44 PM IST
12वें ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद के दिए टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 12 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 125 रन जोड़ लिए हैं।
Created On :   23 March 2025 2:47 PM IST