IPL 2025: ये हैं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान, फेहरिस्त में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी शामिल
- ये हैं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान
- फेहरिस्त में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी शामिल
- टॉप पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। इस बात की जानकारी खुद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने दी। बता दें, पंत इस सीजन के ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट के भी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में उनपर 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। सबसे महंगे खिलाड़ी होने के साथ-साथ वह टूर्नामेंट के अब तक के सबसे महंगे कप्तान भी बन गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में इससे पहले कौन सबसे महंगा कप्तान था। तो चलिए हम आपको बताते हैं इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के टॉप-5 सबसे महंगे कप्तानों के बारे में।
1. ऋषभ पंत
जाहिर सी बात हैं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने के बाद लखनऊ के कैप्टन बनते ही पंत इस फेहरिस्त के पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें, पिछले साल आयोजित हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था।
2. पैट कमिंस
इस लिस्ट के दूसरे स्थान पर हैं दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस। सनराइजर्स हैदराबाद ने इन्हें पिछले सीजन में 20 करोड़ रुपयों में खरीदा था।
3. विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सूची के तीसरे नंबर पर विराजमान हैं। हालांकि, साल 2021 के बाद से कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन 2018 से लेकर 2016 तक बतौर कप्तान कोहली को टीम की ओर से 17 करोड़ रुपए दिए गए थे।
4. केएल राहुल
भले ही आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को ड्रॉप कर दिया हो लेकिन पिछले सीजन में उनपर टीम ने 17 करोड़ रुपये लुटाए थे।
5. ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा
इस लिस्ट के पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से तीन खिलाड़ी शामिल हैं। साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को 16 करोड़ रुपये दिए थे। वहीं, साल 2022 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा पर 16 करोड़ रुपये खर्चे थे। इसके अलावा साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करने वाले रविंद्र जड़ेजा पर 16 करोड़ रुपये खर्चे थे।
Created On :   20 Jan 2025 7:18 PM IST