IPL 2025: केकेआर के खिलाफ खूब आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला, जाने कैसा रहा है इस टीम के खिलाफ खिलाड़ी का प्रदर्शन

केकेआर के खिलाफ खूब आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला, जाने कैसा रहा है इस टीम के खिलाफ खिलाड़ी का प्रदर्शन
  • बीसीसीआई ने रविवार को जारी किया आईपीएल 2025 का शेड्यूल
  • पहले मैच में भिड़ने वाले हैं आरसीबी और केकेआर
  • केकेआर के खिलाफ खूब आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी हो चुका है। रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट के फुल शेड्यूल की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी जो कि 25 मई तक खेली जाएगी। इस दौरान 65 दिनों में सभी 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंंट का आगाज गत चैंपियन कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भिड़ंत से होने वाली है।

जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, टीम के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस के बाद टीम ने भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार को अपना नया कैप्टन चुना है। लेकिन आज हम बात करेंगे आरसीबी के घातक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली की। क्या आप जानते हैं आखिर कैसा रहा है केकेआर के खिलाफ विराट का प्रदर्शन।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

वैसे तो किंग कोहली ने अपने आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें, उन्होंने दिल्ली के खिलाफ अब तक कुल 1057 रन बनाए हैं। लेकिन केकेआर के खिलाफ भी उनके बल्ले ने खूब रंग जमाए हैं।

केकेआर के खिलाफ कैसा रहा है किंग कोहली का रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में किंग कोहली ने केकेआर के खिलाफ 31 पारियां खेल चुके हैं। बता दें, उन्होंने इस टीम के खिलाफ 728 गेंदों का सामना करते हुए 130 के स्ट्राइक रेट और 38.48 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 962 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 84 चौके और 28 छक्के देखने को मिले हैं। इसके अलावा केकेआर के उन्होंने 6 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली हैं।

ईडन गार्डन्स में जड़ा था कोलकाता के खिलाफ इकलौता शतक

बताते चलें, आईपीएल के इस सीजन में केकेआर और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले इस मैच की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम करन वाला है। बता दें, इसी मैदान पर कोहली ने इस टीम के खिलाफ अपना इकलौता शतक जड़ा था।

Created On :   17 Feb 2025 12:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story