IPL 2025: "वह एक बड़ी गलती थी, आजतक अफसोस होता है...बीच मैच में क्यों आग बबूला हो गए थे 'कैप्टन कूल'? खुद किया जिक्र

- 22 मार्च से होने वाला है आईपीएल 2025 का आगाज
- ओपनिंग मैच में भिड़ेंगे केकेआर और आरसीबी
- सीएसके 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगा अपने अभियान की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च को गत चैंपियन केकेआर और आरसीबी के मुकाबले के साथ होगी। टूर्नामेंट में सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरुआत दूसरी सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। क्रिकेट का 'एल क्लासिको' कहा जाने वाला ये मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के आगाज के तकरीबन एक सप्ताह पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। मैदान पर अपने कूल टेंप्रामेंट के लिए मशहूर माही ने बताया कि टूर्नामेंट के एक सीजन में एक ऐसा पल भी आया था जब उन्होंने अपना आपा बिल्कुल खो दिया था जिसका उन्हें आजतक अफसोस है।
दरअसल, ये माजरा है साल 2019 का जब चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स एक मैच में आमने-सामने थे। मुकाबले के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर आरआर के दिए टारगेट का पीछा करते हुए माही आउट हो गए थे। इसके बाद जड़ेजा और मिशेल सैंटनर ने पारी को आगे बढ़ाया। ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स ने कमल से ऊंची फुल टॉस फेंकी थी जिसे ऑन फील्ड अंपायर ने तो नो बॉल करार दिया था लेकिन स्क्वायर लेग अंपायर ने उनके इस फैसले को खारिज कर दिया। जिसके बाद माही गुस्से में फील्ड में घुंस गए और अंपायर से बहस करने लगे थे। जो कि एक कप्तान के लिए काफी शर्मसार कर देने वाली घटना थी। हालांकि, उनके इस प्रयास के बावजूद अंपायरों ने अपनी फैसला नहीं बदला था।
इस विषय पर बात करते हुए माही ने कहा, "ऐसा कई बार हुआ है। आईपीएल के एक मैच के दौरान मैं मैदान पर चला गया। यह एक बड़ी गलती थी। इसके अलावा ऐसे कई उदाहरण हैं जब कुछ ऐसा हुआ है जो हमें परेशान कर सकता है क्योंकि हम ऐसा खेल खेलते हैं जिसमें बहुत बड़ा दांव होता है। आपको हर खेल जीतना होता है। इसलिए मैं कहता हूं कि जब आप किसी बात पर गुस्सा या निराश हों, तो अपना मुंह बंद रखें और उससे दूर रहें। गहरी सांस लेने की कोशिश करें क्योंकि यह दबाव को संभालने जैसा है।"
Created On :   17 March 2025 2:07 AM IST