IPL 2025: LSG के खिलाफ हार्दिक ने रचा इतिहास, बना डाला नया रिकॉर्डबुक, किया ऐसा कमाल जो टूर्नामेंट के 18 सालों के इतिहास में अब तक नहीं हुआ

- LSG के खिलाफ हार्दिक ने रचा इतिहास
- बन गए आईपीएल के इतिहास में पंजा खोलने वाले पहले कप्तान
- ईकाना स्टेडियम में आमने-सामने हैं MI और LSG
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपने 4 ओवरों में कुल 5 शिकार किए। ईकाना स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में फाइफर लेने के साथ ही कप्तान हार्दिक ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। दरअसल, पांड्या आईपीएल टूर्नामेंट के 18 सालों के इतिहास में पांच शिकार करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी 4 स्पेल में 36 रन लुटाकर कुल 5 बल्लेबाजों के विकेट झटके। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने एलएसजी के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, इसके बाद उन्होंने निकोलस पूरन, कप्तान ऋषभ पंत, डेविड मिलर और आकाश दीप जैसे बल्लेबाजों का शिकार किया।
इन पांच बल्लेबाजों के आउट करने के साथ ही पांड्या आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने पंजा खोला हो। बता दें, टूर्नामेंट के 18 सालों के इतिहास में अब तक किसी कप्तान ने पांच विकेट नहीं झटके थे। लेकिन शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ये कारनामा कर दिखाया। इसके अलावा पांड्या ने अपने टी-20 और आईपीएल करियर में पहली बार पांच विकेट झटका है। इस दौरान पांड्या ने स्लोअर बाउंसर को अपना हथियार बनाया और पांचों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
हालांकि, कप्तान पांड्या पंजा खोलने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में असफल रहे। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिचेल मार्श और एडेन मार्कराम की तूफानी पारी के बदौलत 8 विकेटों के नुकसान पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान मार्श ने 60 रन बनाए तो मार्कराम ने टीम के लिए 53 रन बनाए।
Created On :   4 April 2025 10:58 PM IST