IPL 2025: हार्दिक की अगुवाई में मुंबई की पलटन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां, अपने नाम की ये तीन बड़ी उपलब्धि

हार्दिक की अगुवाई में मुंबई की पलटन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां, अपने नाम की ये तीन बड़ी उपलब्धि
  • हार्दिक की अगुवाई में मुंबई की पलटन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां
  • मुंबई ने एक मैदान पर जीते सबसे ज्याद मैच
  • वानखेड़े स्टेडियम पर जीते कुल 53 मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस ने बीते सोमवार को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेटों से मात दिया था। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेडे़े स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में एमआई ने सीजन की पहली जीत हासिल की। मुकाबलें में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की पूरी टीम ने एमआई गेंदबाजों के सामने केवल 116 रनों के स्कोर पर घुटने टेक दिए थे। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 43 गेंद शेष रहते ही 2 विकेटों के नुकसान पर जीत अपने नाम कर ली थी। इसी के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

मुंबई ने एक मैदान पर जीते सबसे ज्याद मैच

दरअसल, मुंबई इंडियंस अब आईपीएल के इतिहास में एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उन्होंने अपने होमग्राउंड यानी वानखेड़े स्टेडियम पर कुल 53 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। एमआई ने इस मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़ दिया है। बता दें, केकेआर ईडन गार्डन्स में 52 मैचों में जीत के साथ फेहरिस्त के दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स लिस्ट के तीसरे स्थान पर है। उन्होंने अपने होमग्राउंड यानी एम ए चिदंबरम स्टेडियम में कुल 51 मैच जीते हैं।

आईपीएल में एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

53 मैच - मुंबई इंडियंस (वानखेड़े स्टेडियम)

52 मैच - कोलकाता नाइट राइडर्स (ईडन गार्डन्स स्टेडियम)

51 मैच - चेन्नई सुपर किंग्स (एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम)

44 मैच - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम)

37 मैच - राजस्थान रॉयल्स (सवाई मानसिंह स्टेडियम)

37 मैच - सनराइजर्स हैदराबाद (राजीव गांधी स्टेडियम)

37 मैच - दिल्ली कैपिटल्स (अरुण जेटली स्टेडियम)

31 मैच - पंजाब किंग्स (आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम)

ये बड़े रिकॉर्ड भी मुंबई इंडियंस के नाम हुए दर्ज

इसके अलावा मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में शामिल किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भी बन गई है। बता दें, उन्होंने कोलकाता के खिलाफ कुल 24 मुकाबले जीते हैं। वहीं, किसी एक मैदान पर किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में कुल 10 मैचों में जीत हासिल की है।

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

24 मैच - मुंबई बनाम कोलकाता

21 मैच - चेन्‍नई बनाम बेंगलुरु

21 मैच - कोलकाता बनाम पंजाब

20 मैच - मुंबई बनाम चेन्‍नई

20 मैच - कोलकाता बनाम बेंगलुरु

एक मैदान पर किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

10 मैच - वानखेड़े में मुंबई बनाम कोलकाता

9 मैच - कोलकाता में केकेआर बनाम पंजाब

8 मैच - वानखेड़े में मुंबई बनाम आरसीबी

8 मैच - बेंगलुरु में मुंबई बनाम आरसीबी

8 मैच - चेन्नई में सीएसके बनाम आरसीबी

8 मैच - कोलकाता में केकेआर बनाम दिल्‍ली

8 मैच - हैदराबाद में SRH बनाम पंजाब

Created On :   1 April 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story