IPL 2025: मेगा ऑक्शन से ठीक पहले गुजरात टायटंस ने लिया बड़ा फैसला, पूर्व भारतीय दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मेगा ऑक्शन से ठीक पहले गुजरात टायटंस ने लिया बड़ा फैसला, पूर्व भारतीय दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
  • मेगा ऑक्शन से ठीक पहले गुजरात टायटंस ने लिया बड़ा फैसला
  • पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को बनाया टीम का असिस्टेंट कोच
  • काफी शानदार रहा है पार्थिव का क्रिकेट करियर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को गुजरात टायटंस ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है। फ्रैंचाइजी ने दिग्गज खिलाड़ी को टीम का असिस्टेंट के रुप में नियुक्त किया है। गुजरात टायटंस ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बुधवार 13 नवंबर को दी। आपको बता दें, पार्थिव भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं और उनका अंतरराष्ट्रीय करियर काफी शानदार रहा है। अब वह कोच की भूमिका में नजर आएंगे। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब वह बतौर कोच किसी टीम से जुड़े हैं। पार्थिव ने इससे पहले वह आईपीएल के सफल टीमों में एक मुंबई इंडियंस के साथ भी काम कर चुके हैं। वह आईएलटी-20 की मुंबई एमिरेट्स के बैटिंग कोच थे।

गुजरात टायटंस ने इस खबर को साझा करते हुए अपने आधिकारीक बयान में कहा, "17 साल के लंबे और बेहतरीन क्रिकेट करियर के साथ पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल हमारी टीम के लिए अनुभव के साथ-साथ नॉलेज लेकर आएंगे।"

काफी शानदार रहा है क्रिकेट करियर

जानकारी के लिए बता दें, पार्थिव आईसीसी के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। उनका क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा था। टीम इंडिया के लिए उन्होंने 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए भी खेल चुके हैं। वहीं, साल 2022 में गुजरात जायंट्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए भी चुना था और साल 2023 लीजेंड्स लीग में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी।

अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 934 रन और वनडे में 736 रन बनाए। भारत के लिए पार्थिव ने सिर्फ 2 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें उनके नाम 36 रन है। पार्थिव का आईपीएल में काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। टूर्नामेंट की 139 मैचों में उन्होंने 22.6 की औसत और 112.5 की स्ट्राइक रेट से कुल 2848 रन बनाए हैं।

Created On :   13 Nov 2024 11:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story