IPL 2025: सामने आई मेगा ऑक्शन की संभावित डेट और वेन्यू, जानिए कब और कहां होगा आईपीएल का यह बड़ा इवेंट
- सामने आई मेगा ऑक्शन की संभावित डेट और वेन्यू
- जानिए कब और कहां होगा आईपीएल का यह बड़ा इवेंट
- रिपोर्ट के मुताबिक 24-25 नवंबर के बीच रियाद में किया जा सकता है आयोजन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों ने बीते 31 अक्टूबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरो शोरो पर हैं। टीमों के दिए गए रिटेंशन लिस्ट की ओर देखें तो सभी फ्रैंचाइजी ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जो अब मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल स्टार्क जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। आईपीएल के आगामी सीजन के नियमों में भी काफी बदलाव किए गए हैं। इनमें रिटेन होने वाले प्लेयर्स से लेकर टीमों के पर्स अमाउंट सभी में बदलाव देखने को मिले। इसी बीच मेगा ऑक्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक पिछले सीजन की तरह इस बार भी यह मेगा इवेंट देश के बाहर ही आयोजित किया जाएगा।
न्यूज एजेंसी एनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा इवेंट अगले महीने के अंत में यानी 24-25 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि आईपीएल मेंगा ऑक्शन इस साल रियाद में होगा। हालांकि, अब तक इसके उपर कोई आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें, बीते 31 अक्टूबर को सभी फ्रैंचाइजीयों ने आईपीएल गवर्निंंग काउंसिल और बीसीसीआई को अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपी थी। इस सीजन में सभी 10 टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिनपर 558.5 करोड़ रुपयों का खर्च हुआ है। इनमें 36 भारतीय और 10 विदेशी खिलाड़ी शामिल है।
रिटेंशन के लिए हैदराबाद ने सबसे ज्यादा तो पंजाब ने खर्चे सबसे कम रुपए
इस सीजन में अपने रिटेन होने वाले खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा खर्चा राजस्थान रॉयल्स ने किया है। उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने में 79 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने सीजन में सबसे कम सिर्फ दो खिलाड़ियों को वापस टीम में चुना है। साथ ही उन्होंने रिटेंशन पर भी सबसे कम खर्च किया है। बता दें, हैदराबाद की टीम ने अपने रिटेंशन पर महज 9.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
Created On :   4 Nov 2024 8:05 PM IST