IPL 2025 Live: सॉल्ट के बाद किंग कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक, जीत की ओर काफी तेजी से बढ़ रही आरसीबी

सॉल्ट के बाद किंग कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक, जीत की ओर काफी तेजी से बढ़ रही आरसीबी
  • ओपनिंग मैच में आरसीबी ने जीता टॉस
  • टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
  • पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट का त्योहार कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरु हो चुका है। इस सीजन के ओपनर में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन कर रहा है। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Live Updates

  • 22 March 2025 10:46 PM IST

    आरसीबी ने जीता ओपनिंग मैच

    आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेटों से जीत हासिल कर अपने अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

  • 22 March 2025 10:44 PM IST

    16 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर

    मुकाबले में लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी ने 16 ओरवों में 3 विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं। अब उन्हें जीत के लिए 24 गेंदों में 8 रनों की जरूरत है।

  • 22 March 2025 10:39 PM IST

    पवेलियन लौटे रजत पाटीदार

    आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार 34 रन बनाकर गेंदबाज वैभव अरोड़ा का शिकार हो गए। इस दौरान वह काफी अच्छे लय में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे।

  • 22 March 2025 10:36 PM IST

    15 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर

    ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने काफी शानदार अंदाज में खेलते हुए 15 ओवरों में 157 रन बना लिए हैं। अब उन्हें जीत के लिए 30 गेंदों में 18 रनों की जरूरत है।

  • 22 March 2025 10:31 PM IST

    14 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर

    ओपनिंग मैच में रन चेज के लिए मैदान में उतरी आरसीबी काफी तेजी से जीत की ओर बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने 14 ओवरों में 2 विकेंटों के नुकसान पर 138 रन जोड़ लिए हैं।

  • 22 March 2025 10:28 PM IST

    13 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर

    मुकाबले में केकेआर के दिए टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 13 ओवरों में 2 विकेग गंवाकर 127 रन जोड़ लिए हैं।

  • 22 March 2025 10:26 PM IST

    कोहली ने ठोका अर्धशतक

    चेज मास्टर के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 50 रनों का आंकड़ा 30 गेदों में पार किया। बता दें, उनके आईपीएल करियर का ये 56वां अर्धशतक था। 

  • 22 March 2025 10:22 PM IST

    केकेआर के झोली में दूसरी सफलता

    डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को टूर्नामेंट के 18वें सीजन के पहले मैच में दूसरी सफलता हाथ लग चुकी है। इस दौरान आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल गेंदबाज सुनील नारायण की गुगली का शिकार हो गए। 12 ओवरों में आरसीबी ने 2 विकेटों के नुकसान पर 119 रन जोड़ लिए हैं।

  • 22 March 2025 10:19 PM IST

    11 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर

    ओपनिंग मैच की दूसरी पारी में 11 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 11 ओरवों में रन चेज के लिए मैदान में उतरी आरसीबी ने 1 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं।

  • 22 March 2025 10:15 PM IST

    आरसीबी ने पार किया 100 रनों का आंकड़ा

    मुकाबले में केकेआर के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने ये आंकड़ा 10वें ओवर की चौथी गेंद पर पार किया। 10 ओवरों में टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं।

Created On :   22 March 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story