IPL 2025: शानदार कैच और बेहतरीन कप्तानी के लिए अजिंक्य रहाणे की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, वहीं शर्मनाक हार के बाद SRH की उड़ रही खिल्लियां, देखें पोस्ट

- KKR ने SRH 80 रनों से चटाई धूल
- सनराइजर्स के पारी की तीसरी ओवर में रहाणे ने लपका था किशन का शानदार कैच
- शानदार कैच और बेहतरीन कप्तानी के लिए अजिंक्य रहाणे की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियंन प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 रनों के बड़े अंतर से सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत हासिल की। कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स के सामने 201 रनों का टारगेट खड़ा किया था। जिसके जवाब में सनराइजर्स की पूरी टीम महज 120 रनों के छोटे स्कोर पर सिमट गई।
मुकाबले में बूरी तरह से हार के बाद सनराइजर्स के टीम की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्लियां उड़ रही है। लोग तरह तरह के मीम बनाकर उनका मजाक बना रहे हैं। वहीं, अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में केकेआर की मौजूदा सीजन में दूसरी जीत के चलते उनकी खूब तारीफ हो रही है। इसके अलावा मैच में उनके शानदार कैच की भी खूब वाहवाही हो रही है।
सबसे पहले जानते हैं अजिंक्य रहाणे के उस शानदार कैच के बारे में जिसके चलते उनकी जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, ये मामला है सनराइजर्स के पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद का जब हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन गेंदबाज वैभव अरोड़ा का शिकार हो गए थे। इस दौरान उन्होंने ऑफ साइड में फुल-ब्लड ड्राइव लगाने का प्रयास किया लेकिन केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शॉर्ट कवर पर शानदार डाईव मारी और गेंद को लपक लिया।
इस कैच के अलावा रहाणे अपनी शानदार कप्तानी के लिए भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ पा रहे हैं। लोग मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में केकेआर की हार के बाद इस मैच में जीत के लिए राहाणे की जमकर बड़ाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट कर लिखा, "अजिंक्य रहाणे के लिए आदर। मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी हार के बाद प्रेरणादायी कप्तानी"
वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग सनराइजर्स हैदराबाद की खूब खिल्लियां उड़ा रहे हैं। उनका कहना है कि कहां ये टीम चली थी 300 रन बनाने, इनसे तो 200 भी चेज नहीं किया जा रहा। हालांकि, कुछ फैन इसे नवरात्री से जोड़ कर भी मीम बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पोस्ट में एसआरएच की मालकिन काव्या मारन की तसवीर लगाकर लिखा, "नवरात्री है इसलिए मेरे राक्षस चल नहीं पा रहे, नवरात्री के बाद मिलना"
Created On :   4 April 2025 1:43 AM IST