IPL 2025: ओपनिंग मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा, आईएमडी ने जताई मैच के दौरान बरसात की संभावनाएं, शहर में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

- ओपनिंग मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा
- आईएमडी ने जताई मैच के दौरान बरसात की संभावनाएं
- शहर में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच शनिवार 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाला है। लेकिन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले में बारिश विलेन बन सकता है। इस बात की जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दी है।
बता दें, टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में देश के जाने माने लोग अपनी प्रस्तुती देने वाले हैं। इनमें लोकप्रिय गायिका श्रेया घोषाल, करन औजला और अभिनेत्री दिशा पटानी शामिल हैं। लेकिन भारी बारिश और तूफान की वजह से इस ओपनिंग सेरेमनी के रद्द होने की काफी संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी में एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन हुआ है। इसकी वजह से शनिवार 22 मार्च को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारी बारिश, बिजली और तूफान की संभावनाएं जताई गई है।
आईएमडी ने कोलकाता के मौसम को लेकर कहा, "मध्य ओडिशा से विदर्भ तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, तथा बंगाल की खाड़ी के ऊपर निचले क्षोभमंडल स्तर पर उपरोक्त ट्रफ और एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पूर्व और उससे सटे मध्य भारत में हवा का संगम हो रहा है। 20 और 21 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है।"
तूफान और बारिश की इन संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 20-22 मार्च तक राजधानी कोलकाता के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "20 से 22 मार्च 2025 तक पश्चिम बंगाल के जिलों में गरज के साथ बारिश की गतिविधि। निचले क्षोभमंडल स्तरों पर बंगाल की खाड़ी से अनुकूल हवा के पैटर्न और मजबूत नमी के प्रवेश की उपस्थिति के कारण, 20-22 मार्च 2025 के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बिजली और तेज झोंकेदार सतही हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।"
Created On :   21 March 2025 12:15 AM IST