IPL 2025: रद्द होगा आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच! क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल का मजा? जाने मुकाबले के दौरान कैसा होगा मौसम का हाल

- 22 मार्च को होगी आईपीएल 2025 की शुरुआत
- ओपनिंग मैच में भिड़ेंगे केकेआर और आरसीबी
- मुकाबले के दौरान 40 प्रतिशत है बारिश की संभावना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के आगाज में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा हुआ है। टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 22 मार्च से होने वाली है। ओपनिंग मैच में एक तरफ डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स है तो दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकालबे की मेजबानी कोलकाता का ऐतिहासिक इडेन गार्डन्स स्टेडियम करने वाला है।
टूर्नामेंट के इस सीजन में केकेआर और आरसीबी, दोनों ही टीमें अपने नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरेगी। एक तरफ अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में रिंकु सिंह और आंद्रे रसल जैसे खतरनाक बल्लेबाज खेलने वाले हैं। तो दूसरी तरफ रजत पाटिदार की कप्तानी में किंग कोहली, फिल सॉल्ट और जोश हेजलवुड जैसे दिग्गजों का खेल देखने के लिए मिलेगा।
बारिश और तूफान खराब कर सकता है खेल
लेकिन इस बीच मैच को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के ओपनिंग मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। 22 मार्च को आरसीबी और केकेआर के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का इडन गार्डन्स स्टेडियम करने वाला है। मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन शहर में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है। इसके अलावा इस मैच पर तूफान भी अपना कहर ढ़ा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस दिन कोलकाता में तूफान और बिजली कड़कने की भी संभावना जताई गई है।
केकेआर का स्कवॉड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमनुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक।
आरसीबी का स्कवॉड
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।
Created On :   16 March 2025 10:33 PM IST