IPL 2025: सीजन के पहले मुकाबले में टॉस कॉइन लाने वाली कार ने खींचा दर्शकों का ध्यान, क्या आने वाले मैचों में भी आएगी नजर?

सीजन के पहले मुकाबले में टॉस कॉइन लाने वाली कार ने खींचा दर्शकों का ध्यान, क्या आने वाले मैचों में भी आएगी नजर?
  • आईपीएल 2025 का हुआ आगाज
  • केकेआर और आरसीबी के बीच हुआ पहला मुकाबला
  • टॉस काइन लाने वाले कार ने खींचा लोगों का ध्यान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 18वें सीजन का शनिवार शाम से आगाज हो चुका है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबला रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 7 विकटों से मात दी है। यदि देखा जाए तो आईपीएल का हर एक सीजन की शुरुआत बाकी के सीजन से काफी अलग और यूनिक होती है। ऐसे में इस बार भी कुछ ऐसा ही मोमेंट देखने को मिला जो काफी इंटरेस्टिंग है। दरअसल, मैच की शुरुआत से पहले एक खास मोमेंट ने दर्शकों को अट्रैक्ट किया है। दरअसल, यह कुछ और नहीं बल्कि पिच पर यूनिक अंदाज मेंआने वाला टॉस कॉइन है। इस कॉइन को एक छोटी इलेक्ट्रिक कार के जरिए पिच पर लाया जाता है। जो इस सीजन की शुरुआत में सबसे यूनिक चीज रही है। खैर, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले मैचों में भी टॉस काइन के पिच पर आने का अंदाज कुछ इस तरह रहता है या नहीं।

आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी की धमाकेदार शुरुआत

इससे पहले हर साल की तरह इस साल भी सीजन की शुरुआत ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी से हुई। सबसे पहले बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने सेरेमनी की शुरुआत में स्पीच दी। इसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से समा बांधा। इस दौरान स्टेज पर शाहरुख खान के साथ विराट कोहली और रिंकू सिंह भी नजर आए। शाहरुख खान ने विराट कोहली को झूमे जो पठान गाने पर डांस करवाया।

टॉस जीतने के बाद RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. RCB की कप्तानी करना अपने आप में गर्व का विषय है और यहां महान खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.हमने पिछले 10-15 दिनों में बढ़िया तैयारी की है, लेकिन मैं इस इम्पैक्ट प्लेयर रूल से कंफ्यूज हूं।"

वहीं, दूसरी ओर KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "इस टीम को लीड करना सम्मान की बात है। हमने बढ़िया तैयारी की है, टीम का ढांचा अब भी मजबूत है। हम खिलाड़ियों को पूरी आजादी से खेलने के लिए कह रहे हैं।"

RCB की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

KKR की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

Created On :   22 March 2025 11:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story