IPL 2025: ओपनिंग मैच से पहले BCCI ने पेश किया नया नियम, अब सुपर ओवर के रूल में किया बड़ा बदलाव, जाने क्या हुआ चेंज

- ओपनिंग मैच से पहले BCCI ने पेश किया नया नियम
- अब सुपर ओवर के रूल में किया बड़ा बदलाव
- ओपनिंग मैच में केकेआर और आरसीबी हैं आमने-सामने
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए नए सुपर ओवर नियमों की घोषणा की है। बीसीसीआई ने कहा है कि सुपर ओवर तब तक जारी रहेंगा जब तक विजेता का फैसला नहीं हो जाता। हालांकि, इसके लिए 1 घंटे का का समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा आईपीएल टीमों को हर सुपर ओवर में एक डीआरएस रिव्यू लेने की भी अनुमति मिलेगी। बीसीसीआई ने इन नियमों का ऐलान शनिवार 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से पहले की।
चलिए विस्तार से जानते हैं बीसीसीआई के सुपर ओवर के लिए बनाए गए नए नियमों के बारे में।
1. प्रत्येक टीम को एक ओवर में अधिक से अधिक रन बनाने का मौका मिलता है। सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम जीत जाती है, चाहे कितने भी विकेट खो दिए हों।
2. यदि कोई टीम दो विकेट खो देती है तो उनकी बल्लेबाजी तुरंत समाप्त हो जाएगी।
3. अगर सुपर ओवर भी बराबर हो जाता है, तो विजेता का फैसला होने तक एक और सुपर ओवर खेला जाता है। जब तक खेल में कोई बाधा नहीं आती है तब तक सुपर ओवर खेले जा सकते हैं, इसकी कोई तय सीमा नहीं है।
4. सुपर ओवर को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। अगर सुपर ओवर के दौरान कोई रुकावट आती है, तो यह समय दिया जाएगा।
5. सुपर ओवर उसी पिच पर होगा, जिस पर मैच हुआ था। अगर ग्राउंड अथॉरिटी और आईपीएल मैच रेफरी चाहें, तो पिच बदली जा सकती है।
6. प्लेइंग इलेवन में चुने गए खिलाड़ी ही सुपर ओवर में खेल सकते हैं। इसमें कन्कशन रिप्लेसमेंट भी शामिल होंगे।
7. मैच में दिया गया पेनल्टी टाइम भी सुपर ओवर में गिना जाएगा।
8. अंपायर नहीं बदल सकेंगे अपनी जगह।
9. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम, सुपर ओवर की दूसरी पारी में करेगी बैटिंग।
10. हर टीम को हर सुपर ओवर में एक बार ही अपील करने का मौका मिलेगा।
11. फील्डिंग टीम का कप्तान करेगा गेंदों का चुनाव। वह मैच में इस्तेमाल की गई गेंदों में से कोई भी गेंद चुन सकता है। नई गेंद नहीं मिलेगी।
12. फील्डिंग टीम तय करेगी किस छोर से करेगी गेंदबाजी ।
13. सुपर ओवर में भी मैच के आखिरी ओवर वाली ही फिल्डिंग रहेगी।
14. दो ओवरों के बीच होगा 5 मिनट का ब्रेक।
15. अगर टाई हुआ सुपर ओवर, तो अगला सुपर ओवर तब तक खेला जाएगा, जब तक कोई विजेता न मिल जाए।
16. आमतौर पर, अगला सुपर ओवर पिछले सुपर ओवर के खत्म होने के 5 मिनट बाद शुरू होगा।
17. पिछले सुपर ओवर में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम अगले सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करेगी।
18. पिछले सुपर ओवर में इस्तेमाल की गई गेंदों का ही आगे किया जाएगा इस्तेमाल।
19. फील्डिंग टीम अगले सुपर ओवर में उसी छोर से गेंदबाजी करेगी, जहां से उसने पिछले सुपर ओवर में की थी।
20. जो बल्लेबाज पिछले सुपर ओवर में आउट हो गया था, वह अगले सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर पाएगा। अगर कोई बल्लेबाज चोटिल हुए बिना रिटायर हो जाता है, तो उसे दोबारा बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
21. जो पहले कर चुका होगा गेंदबाजी, उसे अगले सुपर ओवर में नहीं मिलेगा मौका।
22. बाकी बचे सभी नियम पहले सुपर ओवर की तरह ही होंगे।
23. अगर रद्द हो जाता है सुपर ओवर, तो मैच को टाई घोषित कर दिया जाएगा।
Created On :   22 March 2025 9:10 PM IST