IPL 2025 Live: GT ने 7 विकेटों से हासिल की जीत, सिराज की घातक गेंदबाजी और गिल की कप्तानी पारी के आगे झुकी SRH

- 19वें मुकाबले में आमने-सामने हैं GT और SRH
- हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला
- GT के सामने 153 रनों का टारगेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेटों से जीत हासिल की। टीम की इस जीत में शुभमन गिल की 61 रनों की कप्तानी पारी और डीएसपी सिराज की घातक गेंदबाजी की अहम भूमिका रही।
गुजरात टाइटंस
साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, एडम जैम्पा, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी।
Live Updates
- 6 April 2025 9:29 PM IST
टारगेट का पीछा करने उतरी GT
मुकाबले में सनराइजर्स के दिए 153 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए गुजरात टाइटंस मैदान में उतर चुकी है। टीम के लिए साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के केवल 4 रन ही बना सकी।
- 6 April 2025 9:11 PM IST
GT के सामने 153 रनों का टारगेट
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 152 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने गुजरात टाइटंस के सामने 153 रनों का टारगेट सेट किया है।
- 6 April 2025 9:08 PM IST
SRH पर काल बनकर बरपे मोहम्मद सिराज
मुकाबले के 19वें ओवर में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद सिराज सनराइजर्स के लिए काल साबित हो रहे हैं। उन्होंने इस दौरान एक ही ओवरों में गुजरात के दो गेंदबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले उन्होंने अनिकेत को आउट किया और इसके बाद उन्होंने सिमरजीत को शून्य पर आउट किया।
- 6 April 2025 9:04 PM IST
सिराज को मिली तीसरी सफलता
मुकाबले में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अनिकेत वर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान अनिकेत केवल 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 6 April 2025 8:54 PM IST
17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए कामिंदु
मुकाबले के पहली पारी की 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर कामिंदु मेंडिस केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
- 6 April 2025 8:44 PM IST
साई किशोर को मिली दूसरी बड़ी सफलता
मुकाबले में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज साई सुदर्शन को दूसरी सफलता नीतीश कुमार रेड्डी के तौर पर मिला।अपने पिछले ओवर में उन्होंने क्लासेन को पवेलियन रवाना किया था। वहीं, 16वें ओवर की पहली गेंद पर अब उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को 31 रन के स्कोर पर आउट किया।
- 6 April 2025 8:36 PM IST
100 रन पार करते ही SRH को लगा झटका
मुकाबले में गुजराट टाइटंस के स्टार गेंदबाज साई किशोर ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सनराइजर्स के तूफानी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस दौरान क्लासेन टीम के लिए 27 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए।
- 6 April 2025 8:32 PM IST
13 ओवरों के बाद SRH का स्कोर
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। तीन विकेट गिरने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने टीम की पारी को काफी अच्छे से संभाल लिया।
- 6 April 2025 8:22 PM IST
10 ओवरों का खेल हुआ समाप्त
मुकाबले की पहली पारी में 10 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 10 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विकेटों के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से इस वक्त क्रीज पर नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन मौजूद हैं।
- 6 April 2025 8:11 PM IST
8वें ओवर में SRH को लगा तीसरा झटका
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना तीसरा और बड़ा विकेट गंवा दिया। 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बल्लेबाज ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान ईशान केवल 17 रनों के छोटे से स्कोर पर आउट हुए। 8वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेटों के नुकसान पर 52 रन है।
Created On :   6 April 2025 6:59 PM IST