IPL 2025 Live: RR ने 6 रनों दर्ज की जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरे मैच में झेलनी पड़ी हार

- RR ने 6 रनों दर्ज की जीत
- गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला
- पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने CSK के सामने खड़ा किया 183 रनों का टारगेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 183 रनों का टारगेट सेट किया है। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स केवल 176 रन ही बना सकी। इसी के साथ उन्हें 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।
चेन्नई सुपर किंग्स
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, सैम कुरेन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी।
Live Updates
- 30 March 2025 8:44 PM IST
15वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए वानिंदु हसरंगा
मुकाबले में 15वें ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाजी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया। इस दौरान बल्लेबाज वानिंदु हसरंगा 4 रन बनाकर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। 15 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 5 विकेटों के नुकसान पर 145 रन है।
- 30 March 2025 8:34 PM IST
14वें ओवर में RR को लगा चौथा झटका
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को 14वें ओवर में चौथा झटका लगा। इस दौरान बल्लेबाज ध्रुव जुरेल काफी सस्ते में नूर अहमद की गेंद का शिकार हो गए। ध्रुव टीम के लिए केवल 3 रन बना सके। 14 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 4 विकेटों के नुकसान पर 140 रन है।
- 30 March 2025 8:28 PM IST
CSK ने ली राहत की सांस
मुकाबले के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के लिए तबाही मचाने वाले बल्लेबाज नितीश राणा 81 रन बनाकर आउट हुए। रवि अश्विन की गेंद पर वह माही के हाथों स्टंप आउट हुए। 12 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 3 विकेटों के नुकसान पर 129 रन है।
- 30 March 2025 8:21 PM IST
10 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 100 रन
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे नितीश राणा ने टीम के लिए 70 रन बनाए हैं।
- 30 March 2025 8:13 PM IST
8वें ओवर में आउट हुए संजू सैमसन
मुकाबले के आठवें ओवर में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा। इस दौरान सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। 8 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 2 विकेटों के नुकसान पर 87 रन है।
- 30 March 2025 7:59 PM IST
खत्म हुआ पॉवर प्ले
मुकाबले का पहला पॉवर प्ले समाप्त हो चुका है। इस वक्त तक पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। टीम के लिए नितीश राणा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 58 रन बनाए। बता दें, नितीश ने छठे ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 21 गेंदों में 50 रनों का आंकड़ा पार किया।
- 30 March 2025 7:55 PM IST
तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे नितीश राणा
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नितीश राणा काफी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 5वें ओवर में उन्होंने बाउंड्री की हैट्रिक लगा दी थी। इस दौरान उन्होंने दूसरी और तीसरी गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया था। वहीं, चौथी गेंद को उन्होंने चौके में तब्दिल कर दिया था। 5 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन है।
- 30 March 2025 7:52 PM IST
4 ओवरों के बाद RR का स्कोर
मुकाबले में 4 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन चार ओवरों में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए है। चौथे ओवर में बल्लेबाज नितीश राणा ने 2 चौके लगाए। वहीं, संजू सैमसन ने 1 छक्का जड़ा था।
- 30 March 2025 7:47 PM IST
3 ओवरों के बाद RR का स्कोर
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने तीन ओवरों में 1 विकेटों के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। टीम की शुरुआत तो काफी खराब रही थी क्योंकि उन्होंने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे नीतिश राणा ने मुकाबले में टीम की वापसी कराई।
- 30 March 2025 7:33 PM IST
पहले ही ओवर में आउट हुए यशस्वी जायसवाल
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 3 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर रवाना हुए। पहले ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन है।
Created On :   30 March 2025 6:57 PM IST