IPL 2025: कप्तानी से ज्यादा विवादित टिप्पणी को लेकर हो रही पंत की चर्चा, पंजाब किंग्स का उड़ा दिया था मजाक, टीम ने दिया रिेएक्शन

कप्तानी से ज्यादा विवादित टिप्पणी को लेकर हो रही पंत की चर्चा, पंजाब किंग्स का उड़ा दिया था मजाक, टीम ने दिया रिेएक्शन
  • कप्तानी से ज्यादा विवादित टिप्पणी को लेकर हो रही पंत की चर्चा
  • पंजाब किंग्स का उड़ा दिया था मजाक
  • टीम ने दिया रिेएक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जयंट्स ने अपना नया कप्तान घोषित किया है। ये ऐलान टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। बता दें, पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी और कप्तान हैं। लेकिन पंत अब अपनी कप्तानी के बजाय दूसरी वजह से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर हर जगह बस ऋषभ पंत की ही चर्चा हो रही है।

दरअसल, पंत ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स के उनपर बोली लगाने को लेकर किए टिप्पणी की वजह से उनकी चर्चा हो रही है। पंत ने मेगा ऑक्शन की बात करते हुए कहा था कि पंजाब किंग्स का बजट काफी अच्छा था। उस दौरान उनका पर्स रिटेंशन के बाद भी 110 करोड़ का था। उन्होंने आगे कहा कि मुझे तो पहले टेंशन हो रहा था कि कहीं मैं पंजाब किंग्स में न चला जाऊं। लेकिन जब उन्होंने 26.75 करोड़ देकर श्रेयस को खरीदा तब मैं टेंशन फ्री हो गया और तब मुझे लगा कि मैं अब एलएसजी में जा सकता हूं। जिसके बाद पंत ने एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका की ओर मुस्कुरात हुए देखा।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के इस मजाकिया टिप्पणी पर पंजाब किंग्स ने रिएक्ट किया है। उन्होंने बल्लेबाज के किए इस मजाक पर बुरा मानते हुए पंत को कप्तान बनाए जाने पर बधाई दी। पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "निडर युवा खून, दहाड़ने के लिए तैयार हैं। बधाई हो, ऋषभ, लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान नियुक्त होने पर! आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!"

पंत को लेकर मेगा ऑक्शन के पहले एसी खबरें फैल रही थी कि दिल्ली ने जब उन्हें ड्रॉप कर दिया था तब उन्हें खरीदने के लिए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स को काफी दिलचस्पी है। जिसे लेकर पंत ने टिप्पणी की थी।

Created On :   20 Jan 2025 11:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story