IPL 2025: लखनऊ के रिटेन न करने पर उड़ रही थी अफवाहें, अब राहुल ने खुद तोड़ी चुप्पी

लखनऊ के रिटेन न करने पर उड़ रही थी अफवाहें, अब राहुल ने खुद तोड़ी चुप्पी
  • आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने नहीं किया केएल राहुल को रिटेन
  • राहुल को रिटेन नहीं किए जाने पर फैल रही थी अफवाहें
  • इस विषय पर राहुल ने खुद तोड़ी चुप्पी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के लिए बीते 31 अक्टूबर को सभी फ्रैंचाइजीयों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी थी। इस दौरान जब लखनऊ सुपर जायंट्स की रिटेंशन लिस्ट सामने आई तो फैंस हैरान रह गए थे। क्योंकि इस सीजन के लिए टीम ने अपने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है। याद दिला दें, पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के टूर्नामेंट से हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका और राहुला का वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में संजीव काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि फ्रैंचाइजी के साथ खराब रिश्तों की वजह से राहुल को रीलीज कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि पिछले कई दिनों से राहुल ने कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला है और उनका प्रदर्शन अभी खेले जा रहे मैचों में भी खराब रहने की वजह से उन्हें रिटेन नहीं किया गया हैं। इन सभी कयासों के बीच अब खुद केएल राहुल ने रिटेन नहीं किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है।

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल ने कहा, "मैं एक नई शुरुआत करना चाहता था. एक ऐसी जगह जाना चाहता था, जहां मैं पूरी आजादी के साथ खेल सकूं। टीम का वातावरण अलग होगा, कभी-कभार आपको ऐसे बदलाव की जरूरत होती है, जो आपको अच्छा लगे। मैं टी20 टीम से भी काफी समय से बाहर रहा हूं।" उन्होंने आगे अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए कहा, "मैं जानता हूं कि मैं एक खिलाड़ी के दौर पर किस स्थिति में हूं और जानता हूं कि वापसी करने के लिए मुझे क्या करना है। मैं इस आगामी आईपीएल सीजन को ऐसे मंच के रूप में देख रहा हूं जिसके जरिए मैं अपने खेल का आनंद ले सकूं। मेरा लक्ष्य भारत की टी20 टीम में वापसी करना है।" आपको बता दें, राहुल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2022 में खेला था। तब से लेकर अब तक वह भारत के लिए उन्होंने कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। इसके अलावा हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज में भी वह बुरी तरह फ्लॉप नजर आए।

जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत साल 2022 में हुई थी। तब से लेकर पिछले सीजन तक केएल राहुल ही टीम के कप्तान थे। उनकी कप्तानी के अंदर टीम दो बार प्लेऑफ तक पहुंच चुकी है। लेकिन पिछले सीजन में टीम पॉइंट्स टेबल के सातवें स्थान से उपर नहीं आ सकी। इसके अलावा आईपीएल के 17वें सीजन में हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल का एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ था। जिसमें मालिक संजीव गोयनका राहुल पर काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। फिलहाल, केएल राहुल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 22 नवंबर से खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर फोकस कर रहे हैं। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने संकेत दिए हैं कि कप्तना रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका भी दिया जा सकता है।

Created On :   11 Nov 2024 6:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story