IPL 2025: कब टूटेंगे टूर्नामेंट के ये महारिकॉर्ड्स? दो उपलब्धियां तो एक ही खिलाड़ी ने किए हैं हासिल

- 22 मार्च से होने वाली है आईपीएल की शुरुआत
- ओपनिंग मैच में भिड़ेंगे केकेआर और आरसीबी
- कोलकाता का ईडन गार्डन्स करने वाला है ओपनिंग मैच की मेजबानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। बता दें, टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को खेले जाने वाले गत चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होने वाला है। बता दें, आईपीएल का ये 18वां सीजन है। इससे पहले टूर्नामेंट के कुल 17 सीजन खेले जा चुके हैं जिनमें कई ऐसे रिकॉर्ड्स बने हैं जो कि अब तक कोई तोड़ नहीं सका। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में।
1. सबसे बड़े निजी स्कोर का रिकॉर्ड
सबसे पहले बात करेंगे टूर्नामेंट के इतिहास में बनाए गए सबसे बड़े निजी स्कोर के रिकॉर्ड की। बता दें, ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने टूर्नामेंट में साल 2013 में खेले गए एक मुकाबले में मात्र 66 गेंदों में 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 17 छक्के देखने को मिले थे।
2. टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टूर्नामेंट के नौवें सीजन यानी 2016 में कुल 973 रन बनाए थे। जो कि टूर्नामेंट के इतिहास में किसी बल्लेबाज के एक सीजन में बनाए गए रनों में सबसे ज्यादा है। इस सीजन में किंग कोहली ने 16 मैचों में 81.08 की औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए चार शतकीय और सात अर्धशतकीय पारी खेली थी।
3. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैचों में जीत का रिकॉर्ड
आईपीएल का ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज हैं। बतौर कप्तान माही ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा जीत हासिल की हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी टीम को 113 मैचों में जीत दिलाई है।
4. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने झटके हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में चहल ने अपनी घातक गेंदबाजी के बदौलत कुल 205 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
5. एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
टूर्नामेंट का ये बड़ा रिकॉर्ड भी यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम ही दर्ज है। उन्होंने टूर्नामेंट के पांचवें सीजन यानी साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में 17 छक्के ठोके थे। टूर्नामेंट के इतिहास में एक पारी में अब तक इनसे ज्यादा छक्के किसी दूसरे बल्लेबाज ने ठोके हैं।
Created On :   16 March 2025 9:12 PM IST