IPL 2025: क्रिकेट से जुड़े बड़े रिकॉर्ड्स का गवाह बना है चेपॉका का ये स्टेडियम, प्लेयर्स ही नहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी हैं खास
- आठवें मैच में भिड़ने वाले हैं सीएसके और आरसीबी
- चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाने वाला है मुकाबला
- ऐतिहासिक घटनाओं की गवाही देता है चेपॉका का ये स्टेडियम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में आज यानी शुक्रवार 28 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस महामुकाबले की मेजबानी चेन्नई का ऐतिहासिक एम ए चिदंबरम स्टेडियम करने वाला है। चेपॉक का ये मैदान कई ऐतिहासिक मुकाबलों की गवाही देता है। चलिए जानते हैं इस स्टेडियम से जुड़े ऐसे ही कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में।
1. साल 1952 में भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट यानी टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को इस मैदान पर मात दिया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 रनों से जीत हासिल की थी।
2. चेन्नई के इसी मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने साल 1983 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
3. ये स्टेडिमय उस मुकाबले की गवाही देता है जिसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में 319 रन जड़ दिए थे।
4. चेपॉक के इसी मैदान पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 224 रन बना टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे। .
5. आईपीएल के इतिहास में सीएसके और आरसीबी इस मैदान पर कुल 9 बार भिड़ चुके हैं। जिनमें सीएसके ने अपने होमग्राउंड पर 8 जीत हासिल की है। वहीं, आरसीबी को केवल 1 मैच में सफलता हाथ लगी है।
अब अगर इस मैदान के पिच की बात की जाए तो, इतिहास गवाह है कि चेपॉक के पिच पर स्पिनरों का राज चलता आया है। ऐसे में दोनों टीमों को अपने स्पिन अटैक को काफी मजबूत करने की जरूरत होगी। बताते चलें, इस स्टेडियम ने अब तक कुल 86 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 49 बार जीत हासिल की है। वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 37 बार जीत मिली है।
Created On :   28 March 2025 6:31 PM IST