IPL 2025: कौन हैं किंग कोहली का शिकार करने वाले अरशद खान? मध्य प्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में कर चुके हैं कमाल

कौन हैं किंग कोहली का शिकार करने वाले अरशद खान? मध्य प्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में कर चुके हैं कमाल
  • 14वें मुकाबले में आमने-सामने हैं RCB और GT
  • दूसरे ओवर में अरशद ने किंग कोहली को भेजा पवेलियन
  • मध्य प्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में कर चुके हैं कमाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के इस सीजन में आरसीबी पहली बार अपने होमग्राउंड पर खेलने उतरी है। सीजन में अब तक आरसीबी अजेय रही है और इस मैच से भी उम्मीद थी कि टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करेगी। लेकिन गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत में ही आरसीबी को झटके देकर बैकफुट पर कर दिया।

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दिखाया पवेलियन का रास्ता

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की थी। लेकिन लगातार तीसरी बार उनका बल्ला नहीं चल सका। इस दौरान गुजरात टाइटंस के गेंदबाज अरशद खान ने अपने शानदार गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

लेकिन कई लोग गुजरात के इस गेंदबाज के बारे में जानते ही नहीं हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने आईपीएल में अब तक ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। बता दें, वह अब तक केवल 12 आईपीएल मैच में गेंदबाजी करते नजर आए। आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में उन्हें कगिसो रबाडा की जगह पर मौका मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।

कौन हैं अरशद?

गुजरात टाइटंस का 27 साल का ये गेंदबाज मध्य प्रदेश के सिवनी का रहने वाला है। अरशद पहली बार आईपीएल 2023 में दिखाई दिए थे। उस दौरान मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपयों में साइन किया था। साल 2023 में खेले गए टूर्नामेंट में अरशद ने कुल 6 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 6 बल्लेबाजों का शिकार किया था। इसके बाद साल 2024 में कुल 4 आईपीएल मैच खेले और 5 विकेट झटके थे। जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में उन्हें 1.30 करोड़ रुपये देकर अपने खेमे में शामिल किया।

9 साल की उम्र से खेल रहे हैं क्रिकेट

मध्य प्रदेश के रहने वाले अरशद ने 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। जब उनके पिता जो कि एक कोच हैं, उन्हें खेलते हुए देखा तब वह अरशद को क्रिकेट कोच अब्दुल कलाम के पास ले गए। जहां उनके खेल में काफी निखार आया। बता दें, अरशद को क्रिकेट के प्रति इतना जूनून था कि वह आए दिन अपने जिले से 300 किलोमीटर दूर जबलपुर सिर्फ क्रिकेट खेलने जाया करते थे। अरशद का खेल दिन ब दिन और अच्छा होता गया जिसके बदौलत उन्होंने मध्य प्रदेश की अंडर-16 और अंडर-19 टीम में भी अपनी जगह बना ली थी। लेकिन लोगों की नजर उनपर तब पड़ी जब उन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में 36 विकेट लिए साथ ही 400 से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान उन्होंने असम के खिलाफ मैच में 134 रन बनाए थे।

Created On :   2 April 2025 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story