India vs Australia Test Match: 13 साल बाद मेलबर्न में भारत ने हारा टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से की अपनी जीत दर्ज

13 साल बाद मेलबर्न में भारत ने हारा टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से की अपनी जीत दर्ज
  • 13 साल बाद मेलबर्न में भारत ने हारा टेस्ट
  • ऑस्ट्रेलिया ने की अपनी जीत दर्ज
  • भारतीय टीम को मिला था लक्ष्य
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत को चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से हरा दिया है। 5 मैचों की सिरीज में 2-1 की बढ़त बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत दर्ज कर दी है। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकती है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रखे गए 340 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी भारतीय टीम ने 155 रन ही बनाए और 155 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से ये यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके बाद भारत ने पहली पारी में केवल 369 रन बनाए और इतने पर ही ढेर हो गई।

अंपायर्स का विवादित बयान

इस हार का सबसे बड़ा कारण थर्ड अंपायर्स का एक विवादित फैसला बताया जा रहा है, जिसमें यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन रिव्यू पर प्रॉपर सबूत नहीं होने के बावजूद थर्ड अंपायर्स ने उन्हें आउट कर दिया गया था। जब जायसवाल का विकेट गिरा, तब भारत को मैच ड्रॉ कराने के लिए 22 ओवर खेलने थे और 3 विकेट बाकी थे। ऐसे में यहां भारत मैच ड्रॉ करा सकता था, लेकिन यशस्वी के विकेट के बाद भारत का लोअर ऑर्डर (आखिरी 3 बैटर्स) बिखर गया था।

सोमवार को इंडिया के सामने क्या स्थिति रही?

सोमवार को टीम इंडिया के सामने यह स्थिति टॉप ऑर्डर बैटर्स के खराब परफॉर्मेंस की वजह से आई है। यशस्वी के अलावा, शुरुआती 3 बल्लेबाज रोहित शर्मा (9), केएल राहुल (0) और विराट कोहली (5) दहाई तक नहीं पहुंच पाए थे।

यशस्वी ने ऋषभ पंत के साथ 88 रन की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से बाहर निकाला, लेकिन पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया था। इसके बाद जडेजा और रेड्डी के भी विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए थे। वे 3 विकेट ले चुके थे। वहीं, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन और ट्रैविस हेड को एक-एक विकेट मिले।

Created On :   30 Dec 2024 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story