IND vs ZIM 3rd T20: भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से दी मात, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त, गिल और सुंदर ने किया कमाल
- भारत ने टी20 सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त
- भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से दी मात
- कप्तान गिल और सुंदर ने किया कमाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को जिम्बाब्वे टीम को 23 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत में 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 182 रन बनाए।
बैटिंग में दिखा भारत जलवा
टीम की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 49 बॉल पर 66 रन बनाए। साथ ही, ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंद में 49 रन बनाकर का आउट हुए। वह आखिरी ओवर तक टीम की ओर से डटे रहे। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 36 और अभिषेक शर्मा 10 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाजी करते हुए ब्लेसिंग मुजरबानी और सिकंदर रजा ने 2-2 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे को मिला 23 रनों से हार
183 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम शुरुआत कुछ ओवरों में ही लगातार विकेट खोने लगी। टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाई। जिम्बाब्वे टीम की ओर से डियोन मायर्स ने सबसे ज्यादा 49 गेंद पर नाबाद 65 रन बनाए। वेलिंगटन मसाकाद्जा 18 और क्लाइव मडांडे ने 37 रन बना पाए। वहीं, कप्तान सिकंदर रजा ने 15 और तदिवानाशे मरुमानी ने 13 रन बनाए। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और आवेश खान ने 2 विकेट लिए। वहीं, खलील अहमद ने 1 विकेट लिया। भारतीय टीम की ओर से पिछले मैच के बेहतरीन गेंदबाज रहे रवि बिश्नोई ने इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिल पाई।
भारत की प्लेइंग में आज संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर के तौर पर खिलाया गया। वहीं, शिवम दुबे की भी टीम में वापसी हुई। तीसरे टी20 में मुकेश कुमार की जगह पर खलील अहमद को मौका दिया गया। इधर, जिम्बाब्वे टीम ने भी दो बदलाव किए। बता दें कि, अब भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 मैच 13 जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा। जिसका प्रसारण सोनी चैनल पर शाम 4 बजे शुरू होगा।
भारत को मिली लगातार दूसरी जीत
पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, जिम्बाब्वे ने सीरीज के पहले टी20 मैच में जीत हासिल की थी। ऐसे में अगला मैच सीरीज के लिए काफी निर्णायक होगा। अगर भारत अगला मैच जीत जाती है तो वह सीरीज कब्जा जमा लेगी।
Created On :   10 July 2024 8:32 PM IST