IND-W vs WI-W T-20 Series: दूसरे मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

दूसरे मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
  • दूसरे मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम
  • टीम इंडिया को सुधारनी होगी फिल्डींग
  • मंधाना-जेमिमा से दोबारा शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच इन दिनों तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 49 रनों से जीत दर्ज की थी। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया कल यानी मंगलवार 17 दिसंबर को शाम 7:00 बजे से इसी मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय विमेंस टीम अब दूसरे मुकाबले में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।

टीम इंडिया को सुधारनी होगी फिल्डींग

कैरेबीयाई टीम के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने कई बड़े कैच छोड़ दिए थे। बता दें, इस दौरान भारतीय खिलाड़ी साइमा ठाकरे ने कियाना जोसेफ का कैच छोड़ दिया था। जबकि जेमिमा और स्मृति मंधाना ने डियांड्रा डोटिन का कैच छोड़ दिया था। दोनों बल्लेबाजों का कैच छोड़ने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि दोनों ने टीम के लिए शानदार पारी खेली थी। बता दें, कियाना जोसफ ने 49 तो डियांड्रा डोटिन ने 52 रन बनाए थे। अब टीम इंडिया को दूसरे मैच में अपनी फिल्डिंग लाइनअप पर काम करना पड़ेगा।

मंधाना-जेमिमा से दोबारा शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

बताते चलें, पहले टी-20 में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली थी। दोनों ने इस दौरान क्रमशः 54 और 73 रन बनाए थे। इनकी इस दमदार पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब दूसरे मुकाबले में भी दोनों बल्लेबाजों से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, संजना सजीवन, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, राधा यादव।

टी-20 के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

हीली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल, शमिलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, करिश्मा रामहरेक।

Created On :   16 Dec 2024 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story