IND-W vs WI-W T-20 Series: दूसरे टी-20 में कप्तान हीली मैथ्यूज के दमदार पारी के आगे झुकी टीम इंडिया, पलटवार करते हुए वेस्टइंडीज ने कर ली 1-1 से बराबरी
- दूसरे टी-20 में कप्तान हीली मैथ्यूज के दमदार पारी के आगे झुकी टीम इंडिया
- पलटवार करते हुए वेस्टइंडीज ने कर ली 1-1 से बराबरी
- सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार 19 सितंबर को खेला जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज विमेंस टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 9 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें, कैरेबियाई महिला टीम इन दिनों तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 49 रनों से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में शानदार वापसी कर 1-1 से बराबरी कर ली है। इस दौरान कैरेबीयाई टीम की कप्तान हीली मैथ्यूज 85 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली हैं।
West Indies win the 2nd T20I and level the series 1⃣-1⃣Scorecard ▶️ https://t.co/msHanvwQsI#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/41XLmKDvnI— BCCI Women (@BCCIWomen) December 17, 2024
मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। इस दौरान पारी की शुरुआत करने उतरी कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम के लिए 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं दूसरी छोर पर उतरी उमा छेत्री केवल 4 रनों पर आउट हो गई थी।
मुकाबले में टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज भी 13 रन बनाकर पवेलियन की ओर रवाना हो चली थी। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 17 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली थी।। दूसरे मैच में मंधाना और रिचा के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
भारतीय टीम के दिए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबीयाई टीम ने शुरुआत से ही मैच में अपना दबदबा बना लिया था। टीम के लिए कप्तान हीली मैथ्यूज और कियाना जोशेफ ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान हीली ने नाबाद रहकर 85 रन बनाए। वहीं, कियाना ने 22 गेंदों में 38 रन बनाए। लेकिन भारतीय गेंदबाज साईमा ठाकुर ने कियाना को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज शेमाइन कैंपबेल ने 26 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद रहकर 29 रन बनाए। इस दौरान कप्तान हिली मैथ्यूज और विकेटकीपर बल्लेबाज शेमाइन कैंपबेल के बीच 55 गेंदों में 94 रनों की शानदार साझेदारी हुई। दोनों के बीच हुई इस अटूट साझेदारी ने टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई।
Created On :   18 Dec 2024 12:00 AM IST