IND-W vs NZ-W ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को टीम में मिला पहली बार मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को टीम में मिला पहली बार मौका
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान
  • 24 अक्टूबर से होगा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज आगाज
  • नरेन्द्र मोदी स्टेडियम कर रहा मुकाबलों की मेजबानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच विमेंस टी-20 वर्लड कप के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच यह वनडे सीरीज की शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कीवी टीम के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय विमेंस टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने टीम की बागडोर हरमनप्रीत कौर के हाथ में सौंपी है। वहीं, तुफानी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयानिधि हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगारे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल।

कब और कहां होंगे मुकाबले

इससे पहले बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शेड्यूल जारी की थी। इसके मुताबिक दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 27 और तीसरा 29 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इन तीनों मैचों की मेजबानी अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम कर रहा है।

इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में पहली बार मिला मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में पहली बार मौका मिला है। इसमें सयाली सतगारे, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है। इसके अलावा टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी इस सीरीज में नजर नहीं आएंगे। इनमें टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष, आशा शोभना और पूजा वस्त्राकर शामिल हैं। दरअसल, ऋचा इस सीरीज में अपने 12वीं के एग्जाम की वजह से नजर नहीं खेलेंगी। वहीं, आशा पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गई थी जिसकी वजह से वह इस सीरीज का हिस्सा नही बन सकेंगी। इसके अलावा तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

Created On :   18 Oct 2024 12:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story