IND W vs AUS W ODI Series: पुरुषों के बाद अब महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भरेगी हुंकार, आज खेला जाएगा सीरीज का पहला मुकाबला

पुरुषों के बाद अब महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भरेगी हुंकार, आज खेला जाएगा सीरीज का पहला मुकाबला
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया वीमेंस टीम के बीच 5 दिसंबर से होगी तीन मैचों वनडे सीरीज की शुरुआत
  • दोनों टीमों के बीच ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा पहला मुकाबला
  • भारतीय पुरुष टीम भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विमेंस टीम आज यानी गुरुवार 5 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गई है, जबकि तूफानी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया वीमेंस टीम के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत गुरुवार 5 दिसंबर को सुबह 9.50 बजे होगी। इस मुकाबले की मेजबानी ब्रिसबेन के ऐतिहासिक एलन बॉर्डर फील्ड को सौंपी गई है। फैंस इस मुकाबले का लुफ्त हॉटस्टार ऐप या स्टार सपोर्ट्स पर उठा सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें, भारतीय मेंस टीम भी इस वक्त 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही है। कंगारूओं के खिलाफ उनका अगला मुकाबला शुक्रवार 6 दिसंबर को ऐडिलेड में खेला जाएगा। बताते चलें, सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 8 दिसंबर और आखिरी मैच बुधवार 11 दिसंबर को खेला जाएगा।

भारत की प्लेइंग इलेवन

प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, प्रिया मिश्रा, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, तेजल हसब्निस, उमा छेत्री, हरलीन देयोल

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी (विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ

Created On :   5 Dec 2024 1:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story