IND vs SA T-20 Series: युवी के छक्कों की आंधी से लेकर 2007 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर जीत तक, डरबन के मैदान से जुड़ी हैं टीम इंडिया की कई सुनहरी यादें
- इसी मैदान पर युवी ने जड़े थे 6 छक्के
- पाकिस्तान को बॉल आउट में दी थी मात
- 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से यानी 8 नवंबर से चार मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज में अपने अभियानी की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया में कई नए युवा चेहरे देखने को मिल सकते हैं। बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में विजयकुमार विशक, रमनदीप सिंह और यश दयाल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। माना जा रहा है कि सीरीज के शुरुआती मैच में यह तीनों खिलाड़ी अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड ग्राउंड पर खेला जाएगा। बता दें, इस मैदान पर भारत का प्रदर्शन बीते कुछ मैचों से मिला जुला रहा है। लेकिन इतिहास के पन्नों को अगर खंगाले तो इस ग्राउंड से भारतीय टीम की कई सुनहरी यादें जुड़ी हुई है। तो चलिए जानते हैं टीम इंडिया के डरबन के मैदान से जुड़े कुछ खास लम्हों के बारे में।
Hear from #TeamIndia Captain @surya_14kumar ahead of the #SAvIND T20I series opener WATCH https://t.co/1FP5xvy8J8
— BCCI (@BCCI) November 8, 2024
इसी मैदान पर युवी ने जड़े थे 6 छक्के
डरबन के इसी मैदान पर भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। याद दिला दें, 19 सितंबर 2007, टी-20 वर्ल्ड कप का 21वां लीग मैच। यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा था। मैच के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लिश बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगतार 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था। साथ ही उन्होंने अपने बल्ले से कोहराम मचाते हुए महज 12 गेंदों में फिफ्टी ठोक डाली थी। दरअसल, मुकाबले में टीम इंडिया की आक्रामक बल्लेबाजी देखने के बाद इंग्लिश कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ काफी परेशान थे। इसी वक्त उन्हीं के ओवर में युवी ने दो चौके लगा दिए, जिसे देख एंड्रयू काफी चिढ़ गए और युवराज को ओवर खत्म होने के बाद गला काटने की धमकी दे डाली। विवाद इतना बढ़ गया की अंपायर्स को बीच-बचाव करने आना पड़ा। लेकिन अंग्रेजी टीम के कप्तान की यह गलती अगले ही ओवर में उनपर भारी पड़ गई। युवी ने अगला ओवर फेंकने आए ब्रॉड की गेंद पर लगातार 6 छक्के जड़ते हुए फ्लिंटॉफ का गुस्सा उतारा। युवराज के अलावा विरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भी इस दौरान शानदार पारी खेली थी। युवी की धांसू बल्लेबाजी के बूते टीम इंडिया ने इंग्लैंड के मजबूत बॉलिंग अटैक के सामने स्कोर बोर्ड पर 218 रन टांग दिए थे।
पाकिस्तान को बॉल आउट में दी थी मात
युवी के 6 छक्कों के अलावा भी 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इस मैदान पर और भी कई कारनामे किए थे। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को बॉल आउट में पटखनी दी थी। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बोर्ड पर जड़ दिए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान भी केवल 141 रन ही बना सकी। इसी के साथ मैच टाई हो गया था। उस वक्त टाई मैच में जीत का फैसला बॉल आउट के जरिए किया जाता था। इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टंप पर लगातार निशाना साधा और टीम को जीत दिलाई।
सेमीफाइनल में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड
इसके अलावा 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का घमंड भी इसी मैदान पर तोड़ा था। इस मैच में टीम के धांसू बल्लेबाज युवराज सिंह ने 30 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली जिसके बदौलत भारत 188 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज केवल 173 रन ही जोड़ सकी।
टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप खान, विजयकुमार वैशाख, यश दयाल
Created On :   8 Nov 2024 7:46 PM IST