IND vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत का पलड़ा रहा है भारी, टीम इंडिया का यह गेंदबाज बन सकता है कीवियों के लिए मुसीबत

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत का पलड़ा रहा है भारी, टीम इंडिया का यह गेंदबाज बन सकता है कीवियों के लिए मुसीबत
  • 16 अक्टूबर से शुरु होने जा रही है भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज
  • भारत के हाथों में सौंपी गई है सीरीज की मेजबानी
  • भारतयी दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन बढ़ा सकते हैं कीवीयों की मुसीबत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड से टकराएगी। दोनों टीमों के बीच आगामी 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल के पहले पायदान पर पहुंच गई थी। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

कीवीयों पर भारत का पलड़ा भारी

अगर भारत और कीवी टीम के हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 62 टेस्ट मुकाबले हुए हैं। जिनमें टीम इंडिया ने 22 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, न्यूजीलैंड सिर्फ 13 मैच ही जीत सकी है। जबकि, 27 मुकबलें ड्रा रहे हैं।

दोनों टीमों के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

दोनों टीमों के बीच हुए अब तक के 62 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन और विकेट के आंकड़े पर नजर डाले तो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड सूची में टॉप पर हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अब तक कुल 15 टेस्ट मैच खेलें है जिसमें उनके बल्ले से 1659 रन आए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और अर्धशतक लगा हैं। वहीं इस लिस्ट के दूसरे पायदान पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। उन्होंने 24 टेस्ट मुकाबलों में 1595 रन बनाए हैं। जिनमें उनके नाम आठ शतक और चार अर्धशतक दर्ज हैं।

रवि अश्विन कीवी टीम पर पड़ सकते हैं भारी

बात करें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की तो इसमें टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम सबसे उपर आता है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में 66 विकेट चटकाए हैं। अश्विन इस दौरान काफी शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरज में गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन किया था। ऐसे में वह इस टेस्ट सीरीज में कीवी टीम के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं।

कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी भारत के हाथों में सौंपी गई है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला 24-28 अक्टूबर के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 1-5 अक्टूबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

रिजर्व प्लेयर्स: हर्षित राणा, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी।

भारत दौरे के लिए कीवी टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र , मिशेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग।

Created On :   14 Oct 2024 11:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story