IND vs ENG ODI Series: दूसरे वनडे में दिखेगा किंग कोहली का जलवा! बैटिंग कोच ने दी जानकारी, लेकिन किसे होना पड़ेगा प्लेइंग इलेवन से बाहर?

दूसरे वनडे में दिखेगा किंग कोहली का जलवा! बैटिंग कोच ने दी जानकारी, लेकिन किसे होना पड़ेगा प्लेइंग इलेवन से बाहर?
  • दूसरे वनडे में दिखेगा किंग कोहली का जलवा!
  • बैटिंग कोच ने दी जानकारी
  • कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, कोहली चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेला गया पहला वनडे मिस कर दिया था। लेकिन अब रविवार को कटक में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मैच में के लिए उन्होंने अपनी फिटनेस साबित कर दी है। इस बात की जानकारी टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने दी। उन्होंने एक मीडिया चैनल के हवाले से बताया कि कोहली सीरीज के दूसरे मैच के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

जानकारी के लिए बता दें, बीते दिनों कोहली के घुटने में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह नागपुर में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे। उनकी जगह मुकाबले में तबाही मचाने वाले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया था। बता दें, उन्होंने इस मैच में टीम की स्थिती संभालने में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान उनके बल्ले से 36 गेंदों में 59 रन निकले थे।

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांसु कोटक ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि विराट दूसरे वनडे के लिए पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने दूसरे वनडे के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने सीरीज के दूसरे वनडे के लिए कटक के बाराबती स्टेडियम में जमकर मेहनत की और पसीना बहाया। पहले मैच को मिस करने के बाद कोहली दूसरे मुकाबले को मिस नहीं करना चाहेंगे। लेकिन कोहली की वापसी की वजह से किसी खिलाड़ी को बाहर जाना होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को टीम मैनजमेंट कोहली की जगह बाहर करती है।

बताते चलें, भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेटों से मात दिया था। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी विफल रही थी। लेकिन मीडिल ऑर्डर के बैट्समैन श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Created On :   8 Feb 2025 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story