IND vs ENG ODI Series: इतिहास रचने के सिर्फ 134 रन दूर हैं हिटमैन, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित के पास होगा मौका, क्या सचिन-पोंटिंग के इस खास फेहरिस्त में बना पाएंगे जगह?

इतिहास रचने के सिर्फ 134 रन दूर हैं हिटमैन, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित के पास होगा मौका, क्या सचिन-पोंटिंग के इस खास फेहरिस्त में बना पाएंगे जगह?
  • इतिहास रचने के सिर्फ 134 रन दूर हैं हिटमैन
  • इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित के पास होगा मौका
  • क्या सचिन-पोंटिंग के इस खास फेहरिस्त में बना पाएंगे जगह?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 सीरीज खत्म हो चुकी है। टीम इंडिया ने इस सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। अब दोनों टीमें आगामी 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होने वाले हैं। वहीं, इस सीरीज के महज कुछ ही दिनों बाद भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी के दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक नया रिकॉर्ड सेट करने का खास मौका है। अगर वह ये किर्तीमान रचने में सफल हो जाते हैं तो वह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के खास कल्ब में एंट्री कर लेंगे।

रोहित बन जाएंगे 11000 वनडे पूरे करने वाले चौथे भारतीय

दरअसल, हिटमैन ने साल 2007 से अब तक 265 वनडे मैचों की 257 पारियां खेल चुके हैं। जिनमें उनके नाम कुल 10866 रन दर्ज हैं। वह 11000 वनडे रनों से केवल 134 रन दूर हैं। बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन ही भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे मैचों में ये आंकड़ा पार किया है। इनमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शामिल हैं। अगर वह इस सीरीज में 134 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वनडे क्रिकेट में 11000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

रोहित के पास ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बनने का भी मौका

बता दें, कोहली ने ये आंकड़ा सबसे तेज पार किया है। उन्होंने अपने 11000 वनडे रन 230 मैचों की 222 पारियों में पार किया था। वहीं, फेहरिस्त के दूसरे स्थान पर लिजेंड खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम है। उन्होंने ये आंकड़ा 284 मैचों की 276 पारी में पार किया था। वहीं, तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का नाम है। उन्होंने 295 मैचों की 276 पारी में इतने रनों के आंकड़े को पार किया था। अब अगर रोहित 134 रन बना लेते हैं तो वे ना केवल 11000 वनडे रन बनाने वाले चौथे भारतीय बनेंगे बल्कि ये किर्तीमान रचने वाले इतिहास के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अब तक केवल 265 मैच की 257 खेली हैं।

Created On :   3 Feb 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story