IND vs ENG ODI Series: क्या नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा अंग्रेजों का सूपड़ा साफ? जाने क्या कहते हैं आंकड़े

क्या नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा अंग्रेजों का सूपड़ा साफ? जाने क्या कहते हैं आंकड़े
  • बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा सीरीज का तीसरा मुकालबा
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा सीरीज के तीसरे मैच की मेजबानी
  • इस मैदान पर कुल 20 वनडे मैच खेल चुकी है टीम इंडिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भारत और इंग्लैंड बुधवार 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होने वाले हैं। बता दें, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले ही शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल कर 2-0 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अब तीसरे मैच में एक ओर भारत सीरीज में अंग्रेजों को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा। वहीं, इंग्लिश टीम इस मैच को जीतकर अपनी इज्जत बचाना चाहेगी।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के प्रसिद्ध नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस मैदान पर दोनों टीमें कितनी बार 50 ओवर फॉर्मेट में आमने-सामने हुई है। तो चलिए हम बताते हैं इसके बारे में।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिर्फ 1 बार हुई है भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत

अहमदाबाद स्थित इस क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड सिर्फ 1 वनडे मैच में भिड़ी हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला साल 1981 में खेला गया था। इस दौरान भारत को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत ने इस मैदान पर खेले हैं कुल 20 वनडे मुकाबले

अब अगर बात करें इस मैदान पर भारत के ओवरऑल वनडे मैचों की तो, इस मैदान ने भारत के कुल 20 वनडे मैचों की मेजबानी की है। जिनमें टीम इंडिया को 11 मैचों में जीत हासिल हुई, जबकि 9 मुकाबले भारतीय टीम को गंवानी पड़ी। दूसरी ओर इंग्लिश टीम ने इस ग्राउंड पर केवल 4 मुकाबले खेले हैं, इनमें उन्हें महज 1 बार सफलता मिली है। वहीं, अंग्रेजों ने इस मैदान पर अपने चार में से तीन वनडे मैच गंवाए हैं।

2023 वनडे विश्व कप में भारत ने इस मैदान पर खेला था अपना आखिरी मैच

बताते चलें, 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल में भारत ने आखिरी बार इस मैदान पर 50 ओवर फॉर्मेट मैच खेला था। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, टीम इंडिया का हालिया फॉर्म काफी शानदार है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी अपने फॉर्म में लौट गए थे। इस बात का सबूत उन्होंने खुद कटक के बाराबती स्टेडियम पर खेले गए दूसरे वनडे में अपनी शानदार शतकीय पारी से दिया था।

Created On :   11 Feb 2025 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story