Border-Gavskar Trophy 2024: क्या रद्द होगा चौथा टेस्ट? मेलबर्न टेस्ट पर छाया बारिश का खतरा, रिपोर्ट में किया गया दावा
- मेलबर्न टेस्ट पर छाया बारिश का खतरा
- तीसरे टेस्ट पर भी बारिश ने दिखाया था कहर
- एक्यूवेदर की रिपोर्ट में किया गया दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 जीत हासिल की है। वहीं सीरीज के तीसरे टेस्ट का नतीजा बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। अब दोनों टीमें चौथे में मेलबर्न में आमने-सामने होंगे। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच आगामी 26 दिसंबर से शुरु होने वाले चौथे टेस्ट पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि खेल के दौरान मेलबर्न का मौसम दिक्कत पैदा कर सकता है।
एक्यूवेदर ने किया दावा
दरअसल, एक्यूवेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की ही तरह सोमवार 22 दिसंबर को भी बारिश की संभावना है। बता दें, इस दिन बारिश होने के 60 प्रतिशत आसार जताई गई है। वहीं, मंगलवार और बुधवार का दिन साफ रह सकता है। इसके अलावा गुरुवार को भी मौसम साफ रहने की बात कही जा रही है। इस दिन वहां का तापमान 37 डिग्री हो सकता है।
अगर रद्द हुआ मैच, तो बढ़ जाएगी भारत की मुश्किलें
मैच के कैंसिल होने की बात इसलिए भी कही जा रही है। क्योंकि भले ही गुरुवार को मौसम साफ रहने की बात कही जा रही हो लेकिन अगर इस दिन या मैच के पांचो दिन में से किसी भी दिन बारिश होती है तो ये खेल में काफी रुकावट पैदा कर सकती है। बता दें, दूसरे टेस्ट में हार और तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अब सारे मुकाबले जीतना काफी जरूरी है। ऐसी स्थिती में अगर बारिश की वजह से अगर ये टेस्ट रद्द होता है तो टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपिंयशिप का रास्ता लगभग नामुमकिन हो जाएगा।
Created On :   22 Dec 2024 11:29 PM IST