ICC Women's ODI Ranking: स्मृति को आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, पहुंची दूसरे स्थान पर, हरमनप्रीत कौर को हुआ नुकसान
- स्मृति को आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम
- ताजा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची
- हरमनप्रीत कौर को हुआ नुकसान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम के स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत का बड़ा लाभ हुआ है। दरअसल, भारतीय महिला टीम ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमें उन्होंने मेहमान टीम को क्लीन स्वीप किया था। इसके अलावा आखिरी मैच में तो टीम ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत वनडे मैच में भारत की अब तक की सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। भारत ने 304 रनों के बड़े अंतर से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।
आयरलैंड के खिलाफ तीनो वनडे मैचों में बतौर कप्तान स्मृति ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने ओपनिंग करते हुए टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। तीनों मुकाबलों में उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक आए थे। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार खेल के प्रदर्शन के बदौलत स्मृति आईसीसी के ताजा विमेंस वनडे की बैटिंग रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। बता दें, स्मृति आईसीसी की इस सूची के टॉप-10 में इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं।
दूसरे स्थान पर पहुंची स्मृति
दरअसल, आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय विमेंस टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 738 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हो गई हैं। वहीं, इस सूची के टॉप पर 773 रेटिंग पॉइंट के साथ साउथ अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड हैं। जबकि तीसरे पर श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू हैं जिनका रेटिंग पॉइंट 733 है।
एक तरफ जेमिमा को हुआ फायदा तो हरमनप्रीत को झेलना पड़ा नुकसान
आईसीसी की ताजा विमेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में स्मृति के अलावा भारतीय ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रीगेज को भी आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 102 रनों की शतकीय पारी खेलने का इनाम मिला है। वह अब इस रैंकिंग में 562 रेटिंग पॉइंट के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं। बता दें, पहले वह आईसीसी की रैंकिंग में 17वें स्थान पर थी। जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रहने के कारण नुकसान हुआ है, वह अब 604 रेटिंग पॉइंट के साथ 15वें स्थान पर हैं।
Created On :   21 Jan 2025 9:02 PM IST