ICC T-20 Ranking: आ गई ताजा रैंकिंग, दमदार बल्लेबाजी से फर्श से अर्श तक पहुंचे अभिषेक, शानदार फिरकी के बदौलत वरुण ने भी लगाई लंबी छलांग

आ गई ताजा रैंकिंग, दमदार बल्लेबाजी से फर्श से अर्श तक पहुंचे अभिषेक, शानदार फिरकी के बदौलत वरुण ने भी लगाई लंबी छलांग
  • आईसीसी ने जारी की ताजा टी-20 रैंकिंग
  • वरुण-बिश्नोई को हुआ फायदा तो अर्शदीप को झेलना पड़ा नुकसान
  • अभिषेक ने मारी लंबी छलांग तो कप्तान सूर्या खिसके नीचे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आज यानी बुधवार को ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की है। इसमें युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को बड़ा फायदा हुआ था। नई रैंकिंग में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 3 तो बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 38 पायदानों की लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने भी 4 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है और लिस्ट के छठें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, ताजा रैंकिंग में बल्लेबाज तिलक वर्मा और टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नुकसान की मार झेलनी पड़ी है।

वरुण-बिश्नोई को हुआ फायदा तो अर्शदीप को झेलना पड़ा नुकसान

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के प्रदर्शन के हिसाब से आईसीसी ने खिलाड़ियों को सूची में जगह दी है। बता दें, पूरी सीरीज में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 1 फाइफर समेत कुल 14 विकेट झटके थे। वहीं, रवि बिश्नोई ने 5 शिकार किए थे। नई रैंकिंग में वरुण 698 रेटिंग पॉइंट्स के साथ सूची में इंग्लैंड के आदिल रशिद के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें, लिस्ट के टॉप-5 में वह इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं, बिश्नोई 671 रेटिंग पॉइंट के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। दूसरी ओर अर्शदीप सिंह 652 रेटिंग पॉइंट के साथ आठवें स्थान से फिसलकर नौवें पर पहुंच गए हैं। हालांकि, वह टॉप-10 में अब भी बरकरार हैं।

अभिषेक ने मारी लंबी छलांग तो कप्तान सूर्या खिसके नीचे

मेंस टी-20 बैटिंग रैंकिंग की बात करें तो, भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दमदार पारी के बदौलत 38 पायदानों की लंबी छलांग लगाते हुए 829 रेटिंग पॉइंट के साथ सीधा सूची के दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें, सीरीज में उन्होंने काफी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने टीम के लिए 34 गेंदों में 79 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं, वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए आखिरी मैच में तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लिश गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए थे। इस मैच में उन्होंने 54 गेंदों में 135 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। दूसरी ओर इस सीरीज में कप्तान सूर्या का बल्ला खामोश रहा था, जिसकी वजह से वह ताजा रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसक कर 738 रेटिंग पॉइंट के साथ लिस्ट के पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Created On :   5 Feb 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story