Cricketer Of The Year 2024: ICC ने जारी किया तीनों प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची, दो फॉर्मेट्स में भारतीय क्रिकेटरों ने जमाया कब्जा
![ICC ने जारी किया तीनों प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची, दो फॉर्मेट्स में भारतीय क्रिकेटरों ने जमाया कब्जा ICC ने जारी किया तीनों प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची, दो फॉर्मेट्स में भारतीय क्रिकेटरों ने जमाया कब्जा](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/27/1398049-icc.webp)
- ICC ने जारी किया तीनों प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची
- अर्शदीप सिंह हैं टी-20 फॉर्मेट में साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर
- जसप्रीत बुमराह हैं टेस्ट फॉर्मेट में साल 2024 के बेस्ट खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की बेस्ट टीमों का ऐलान किया था। और अब उन्होंने तीनों फॉर्मेट के साल 2024 के बेस्ट क्रिकेटर के नामों का ऐलान किया है। बता दें, आईसीसी ने टी-20 फॉर्मेट के बेस्ट खिलाड़ी के रूप में भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चुना है। वहीं, टेस्ट फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह को ये अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट के लिए अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई को ये खिताब दिया गया है। चलिए जानते हैं पिछले साल यानी 2024 में कैसा रहा इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन।
मेंस टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर - अर्शदीप सिंह
आईसीसी के टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के लिए दुनियाभर के कुल 4 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला था। इसमें पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा शामिल थे। लेकिन अर्शदीप ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत इस खिताब को अपने नाम कर लिया। बता दें, बीते साल चाहे टी-20 वर्ल्ड कप हो या किसी अन्य टीम के साथ बाईलेटरल सीरीज, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अर्शदीप का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। वह साल 2024 में टी-20 इंटरनेशनल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 18 टी-20 मैचों में 36 विकेट झटके थे। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने सबसे ज्यादा 17 शिकार किए थे।
मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर - जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से टेस्ट क्रिकेटर ऑफ 2024 का खिताब दिया गया है। उन्होंने इस खिताब के लिए रेस में शामिल इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और कामिंदु मेंडिस को पछाड़कर इसे अपने नाम किया। इसी के साथ वह इस खिताब को जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनके पहले राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली ये अवॉर्ड जीत चुके हैं। बता दें, बीते साल बुमराह ने कुल 71 शिकार किए थे। इस दौरान उन्होंने 5 बार फाइफर और 4 बार चार विकेट हॉल लिया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कंगारूओं को जमकर परेशान किया था।
मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर - अजमतुल्लाह उमरजई
अफ्गानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को आईसीसी ने 2024 का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी के रूप में चुना है। उन्होंने बीते साल न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 417 रन आए थे। वहीं, गेंदबाजी के दौरान उन्होने 17 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।
Created On :   27 Jan 2025 6:12 PM IST