ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग कोहली लगा सकते हैं रिकॉर्ड्स की झड़ियां, कर लेंगे तेंदुलकर की इस खास कल्ब में एंट्री

- बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- सबसे ज्यादा वनडे रन के मामले में कुमार संगाकार को छोड़ सकते हैं पीछे
- बन जाएंगे 300 वनडे मैच खेलने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की सबसे बड़ी टेंशन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर थी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में वह केवल 22 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बीते रविवार को खेले गए ब्लॉकबस्टर मुकाबले में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली। इस दौरान उन्होंने 100 रनों की नाबाद पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे कई रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए हाईवोल्टेज मैच में कोहली ने अपनी शतकीय पारी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त भी किए तो कई नए रिकॉर्ड बना डाले थे। अब टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है। इस मुकाबले में भी किंग कोहली के पास कई बड़े किर्तीमान रचने का मौका होने वाला है। आइए जानते हैं कोहली इस मैच में किन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं।
बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी के साथ कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 651 रन बना लिए हैं। अब अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अगर कोहली 51 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह शिखर धवन को पछाड़ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं, अगर वह 141 रन बना लेते हैं तो वह यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को पछाड़ इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल: 791 रन
सनथ जयसूर्या: 742 रन
शिखर धवन: 701 रन
कुमार संगाकारा: 683 रन
सौरव गांगुली: 665 रन
जैक कैलिस: 653 रन
विराट कोहली: 651 रन
खास मामले में कुमार संगाकार को छोड़ सकते हैं पीछे
किवीयों के खिलाफ अगर रन मशीन अपने फॉर्म में रहे और 150 रनों का आंकड़ा पार कर लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। हालांकि, इस सूची के टॉप पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 18426 रन बनाए हैं। लेकिन कोहली के पास श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकरा को पछाड़ने का सुनहरा अवसर होगा।
वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर: 18426 रन
कुमार संगाकारा: 14234 रन
विराट कोहली: 14085 रन
रिकी पोंटिंग: 13704 रन
सनथ जयसूर्या: 13430 रन
300 कल्ब में कर लेंगे एंट्री
अब ये दोनों रिकॉर्ड कोहली बना पाते हैं या नहीं ये तो मैच में उनके फॉर्म पर निर्भर करेगा। लेकिन इस मैच में वह एक खास कल्ब में एंट्री जरूर कर लेंगे। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच कोहली का 299वां वनडे मैच था। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वह अपने करियर का 300वां वनडे खेलने वाले हैं। इसी के साथ विराट क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के खास कल्ब में भी एंट्री कर लेंगे। इसके अलावा वह ऐसा करने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर: 463 मैच
महेंद्र सिंह धोनी: 347 मैच
राहुल द्रविड़: 340 मैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन: 334 मैच
सौरव गांगुली: 308 मैच
युवराज सिंह: 301 मैच
विराट कोहली: 299 मैच
Created On :   28 Feb 2025 6:52 PM IST