ICC Champions Trophy 2025: सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में इन 7 लोगों ने भी दी कुर्बानियां, ये हैं भारत की जीत के अनसंग हीरो

- भारत ने निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देकर अपने नाम की ट्रॉफी
- भारत ने बीते 8 महीनों में जीती दूसरी आईसीसी ट्रॉफी
- टीम के स्पोर्ट स्टाफ ने भी जीत में निभाई अहम भूमिका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते 8 महीनों में दूसरी बार कोई आईसीसी खिताब अपने नाम किया है। रविवार 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया था। जानकारी के लिए बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने ये लगातार दूसरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इसके पहले उन्होंने बीते साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को मात देकर खिताब हासिल की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियन बनने के बाद सभी जगह उनकी इस अजेय जीत की सराहना की जा रही है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई फिल्मी सितारे और उद्योगपतियों ने टीम इंडिया की इस जीत पर उन्हें बधाइयां दी। बधाइयों के साथ-साथ लोग उन्हें देश को आगे और भी जीत दिलाने के लिए प्रोतसाहित कर रहे हैं। लेकिन भारत की इस शानदार जीत में खिलाड़ियों के अलावा ऐसे 7 और लोग हैं जिनकी अहम भूमिका रही थी। भले ही ये लोग खेल के मैदान पर नहीं थे लेकिन पर्दे के पीछे से इन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम के स्पोर्ट स्टाफ की। टीम की इस जीत में इन्हें एक अनसंग हीरो कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इस जीत में जितनी मेहनत खिलाड़ियों की रही उतनी ही इन अनसंग हीरो की भी रही थी। इन सात अनसंग हीरो में हेड कोच गौतम गंभीर, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट, फील्डिंग कोच टी दिलीप, बैटिंग कोच सितांशू कोटक, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र द्विवेदी।
टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ
हेड कोच - गौतम गंभीर
असिस्टेंट कोच - अभिषेक नायर
असिस्टेंट कोच - रयान टेन डोशेट
फील्डिंग कोच - टी दिलीप
बल्लेबाजी कोच - सितांशू कोटक
बॉलिंग कोच - मोर्ने मोर्कल
थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट - राघवेंद्र द्विवेदी
Created On :   12 March 2025 12:47 AM IST