ICC Champions Trophy 2025: तय हुई सेमीफाइनल में जाने वाली टीमें, लेकिन किनके बीच खेला जाएगा मुकाबला? समझिए समीकरण

- तय हुई सेमीफाइनल में जाने वाली टीमें
- भारत-न्यूजीलैंड मैच पर निर्भर करता है सेमीफाइनल में किन टीमों की होगी टक्कर
- रविवरा को भिड़ने वाले हैं भारत-न्यूजीलैंड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चारो सेमीफाइलिस्ट टीम तय हो चुकी है। ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड और भारत टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलेगी। तो ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में खेलते दिखाई देंगे। ग्रुप-ए के सेमीफाइनलिस्ट टीम तो पहले ही तय हो चुकी थी। लेकिन ग्रुप-बी को लेकर संशय अब भी बरकरार था। लेकिन इंग्लैंड पर प्रोटियाज की 7 विकेटों से शानदार जीत के साथ तस्वीर साफ हो चुकी है।
Australia India New Zealand South AfricaWe have our 4️⃣ semi-finalists of the #ChampionsTrophy 2025— ICC (@ICC) March 1, 2025
कब और कहां खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच?
जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। लेकिन इसके पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 2 मार्च को टक्कर होने वाली है। दोनों टीम ग्रुप स्टेज में अपने आखिरी मैच में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं। वैसे तो सेमीफाइनल में कौन सी टीम खेलने वाली है ये तो तय हो चुका है। लेकिन अब भी लोगों के मन में एक कंफ्यूजन है कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में किन टीमों के बीच खेला जाएगा? आईए समझते हैं सेमीफाइनल का समीकरण।
किन टीमों के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच?
पहले समझते हैं आखिर सेमीफाइनल राउंड में किन टीमों के बीच खेला जाएगा मैच। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया है। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है ग्रुप-ए और ग्रुप-बी। सेमीफाइनल मैच दोनों ग्रुप के पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा। मतलब जो टीम ग्रुप-ए के पहले पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर होगी उनका सामना ग्रुप-बी के पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ होगा। इसी तरह ग्रुप-ए के दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप-बी के पहले स्थान पर काबिज टीम से भिड़ेगी।
भारत-न्यूजीलैंड मैच पर निर्भर करता है सेमीफाइनल में किन टीमों की होगी टक्कर
अब जानते हैं आखिर किन टीमों के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल? अब कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेगी इस बात का खुलासा तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले मैच के बाद ही होगा। अगर भारत जीतने में सफल हो जाता है तो वह पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगा। ऐसी स्थिती में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, अगर टीम इंडिया हार जाती है तो उन्हें ग्रुप-बी के अंक तालिका पर पहले पायदान पर काबिज साउथ अफ्रीका से भिड़ना होगा।
Created On :   1 March 2025 10:19 PM IST