ICC Champions Trophy 2025: दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत लगा सकता है जीत की हैट्रिक, जाने इस मैदान पर किसका पलड़ा भारी?

दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत लगा सकता है जीत की हैट्रिक, जाने इस मैदान पर किसका पलड़ा भारी?
  • दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत लगा सकता है जीत की हैट्रिक
  • दुबई के मैदान पर दो बार भिड़ चुके हैं दोनों टीमें
  • दोनों मैचों में जीता है भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कल यानी रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच ये ब्लॉकबस्टर मैच दुबई में खेला जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी है? या फिर दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैचों में किन्हें सबसे ज्यादा जीत हासिल हुई है? आइए इस हाइप्रोफाइल मैच से पहले एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के जीत और हार के आंकड़ों पर।

दुबई के इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच कुल दो वनडे मैच खेले जा चुके हैं। दोनों देशों के बीच यहां साल 2018 में खेले गए एशिया कप में पहली भिड़ंत हुई थी। इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेटों से जीत दर्ज की थी। मुकाबले में पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेटों के नुकसान पर भारत के सामने 163 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। जिसके जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इस दौरान हिटमैन ने 52 रन तो गब्बर ने 46 रन बनाए थे।

वहीं, दोनों टीमों के बीच दूसरी टक्कर इसी साल 'सुपर फोर' में हुई थी। इस दौरान पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 7 विकेटों के नुकसान पर 237 रनों का टारगेट दिया था। इस दौरान पाक टीम के लिए शोएब मलिक ने 78 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन शोएब की इस पारी पर रोहित और धवन के शतक ने पानी फेर दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने नाबाद रहकर 111 रन तो धवन ने 114 रन बनाए थे। जिसके बदौलत टीम इंडिया ने 9 विकेटों से जीत हासिल की थी।

यानी की इस मैदान पर जब भी भारत और पाक की टक्कर हुई है, टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। वहीं, अब अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए ओवरऑल वनडे मैचों के आंकड़ो को देखे तो, ये भारत की टेंशन बढ़ाने वाली है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 135 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिनमें भारत 57 तो पाकिस्तान 73 मैचों में जीता है। जबकि, 5 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं।

Created On :   22 Feb 2025 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story