ICC Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में 'किवीयों' से भिड़ेंगे 'मेंन इन ब्लू', ये हो सकती है दोंनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

- न्यूजीलैंड और भारत दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में रही हैं अपराजित
- इस मुकाबले से होगा सेमीफाइनल का फैसला
- दोपहर 2.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 2 मार्च को आयोजित होगा। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। ग्रुप-ए में शामिल इन दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात देकर पहले ही सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है।
जीत के साथ किया था आगाज
टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर जीत के साथ अपने अभियान की सफल शुरुआत की थी। वहीं, भारत ने बांग्लादेश को मात देकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया था। लेकिन अब टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में आ चुका है।
पॉइंट्स टेबल के लिहाज से जरूर है ये मैच
दोनों टीमों के ये मैच वैसे तो सिर्फ औपचारिकता के लिए खेला जा रहा है। लेकिन टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल के लिहाज से ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस मैच से ये साफ हो जाएगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ने वाली है। बता दें, ग्रुप-ए अंक तालिका में भारत और न्यूजीलैंड दोनो के 4 - 4 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट की वजह से किवी टीम टॉप पर है। वहीं, भारत दूसरे स्थान पर है।
अब अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो सेमीफाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया हार जाती है तो उन्हें सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का समाना करना होगा। इस मैच में एक तरफ किवी अंक तालिका में अपनी जगह बचाना चाहेगी तो दूसरी तरफ भारत पॉइंट्स टेबल पर पहला स्थान पाने के लिए उतरेगा।
पिच रिपोर्ट
दुबई की सतह दिन के समय बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही है क्योंकि नई गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। हालांकि, स्पिनर बीच के ओवरों में रन फ्लो को रोकने में सफल रहे हैं, जिससे सतह से अच्छी खरीदारी हो रही है। रोशनी में पीछा करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि सतह बल्लेबाजी के लिए धीमी हो जाती है। इसलिए, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 280 से अधिक का स्कोर बनाने की कोशिश कर सकती है ताकि दूसरी पारी में पीछा करने वाली टीम के लिए मुश्किल हो।
हेड-टू-हेड आंकड़ा
खेले गए मैच - 118
भारत जीता - 60
न्यूजीलैंड जीता - 50
टाई/बेनतीजा - 8
मौसम रिपोर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को मैच के दौरान दुबई के मैदान में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। वहीं, इस दौरान यहां का तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है। दिन में धूप खिलने से मैच का माहौल अच्छा रह सकता है।
कब और कहां देखे मैच?
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरु होगी। फैंस इस मैच का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार के जरिए उठा सकेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
न्यूजीलैंड
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रुरके।
Created On :   2 March 2025 12:06 AM IST